Edited By jyoti choudhary,Updated: 27 Mar, 2025 10:19 AM

वीरवार (27 मार्च) को सोने-चांदी की कीमतों में तेजी जारी है। MCX पर सोने का भाव 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 88,048 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 0.28 फीसदी मजबूती हुई है, ये 99,761 रुपए प्रति किग्रा पर है।
बिजनेस डेस्कः वीरवार (27 मार्च) को सोने-चांदी की कीमतों में तेजी जारी है। MCX पर सोने का भाव 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 88,048 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 0.28 फीसदी मजबूती हुई है, ये 99,761 रुपए प्रति किग्रा पर है।
बुधवार को सोने में आई थी गिरावट
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने में चार दिन से जारी गिरावट थम गई और इसकी कीमत 235 रुपए बढ़कर 90,685 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। मंगलवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 90,450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 235 रुपए की तेजी के साथ 90,235 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। इसका पिछला बंद भाव 90,000 रुपए प्रति 10 ग्राम था। कारोबारियों ने कहा कि हाल के नुकसान के बाद खुदरा विक्रेताओं की ताजा लिवाली से सोने की कीमतों में सुधार हुआ। उन्होंने कहा कि मजबूत वैश्विक रुझान से भी कारोबारी धारणा में सुधार हुआ। चांदी की कीमतें भी 1,500 रुपए बढ़कर 1,01,500 रुपए प्रति किलोग्राम हो गईं।
इस साल अब तक 11,636 रुपए महंगा हो चुका है सोना
इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 11,636 रुपए बढ़कर 87,798 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 12,762 रुपए बढ़कर 98,779 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं पिछले साल यानी 2024 में सोना 12,810 रुपए महंगा हुआ था।
सोना खरीदते समय इन 3 बातों का रखें ध्यान
- सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें
- कीमत क्रॉस चेक करें
- कैश पेमेंट न करें, बिल लें