Edited By jyoti choudhary,Updated: 06 Jan, 2025 06:16 PM
सोमवार (6 जनवरी) को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई, जिससे निवेशकों और खरीदारों को थोड़ी राहत मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 556 रुपए की गिरावट के साथ 76,948 रुपए पर आ गया, जबकि...
बिजनेस डेस्कः सोमवार (6 जनवरी) को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई, जिससे निवेशकों और खरीदारों को थोड़ी राहत मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 556 रुपए की गिरावट के साथ 76,948 रुपए पर आ गया, जबकि चांदी की कीमत 553 रुपए कम होकर 87,568 रुपए प्रति किलो हो गई। पिछले साल सोना और चांदी ने अपने-अपने ऑल टाइम हाई दर्ज किए थे लेकिन हाल की गिरावट ने बाजार में नई हलचल पैदा कर दी है।
4 महानगरों में सोने की कीमत
दिल्ली : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 72,300 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 78,860 रुपए है।
मुंबई : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 72,150 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 78,710 रुपए है।
कोलकाता : 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 72,150 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 78,710 रुपए है।
चेन्नई : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 72,150 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 78,710 रुपए है।