Edited By jyoti choudhary,Updated: 06 Nov, 2024 10:14 AM
![gold and silver prices fell for the third consecutive day](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_11image_10_05_206074342go-ll.jpg)
दिवाली के बाद लगातार दो दिन कीमती धातुओं के दाम गिरने के बाद आज फिर तीसरे दिन इसमें गिरावट आई है। MCX पर सोने-चांदी के वायदा भाव की बात करें तो ये गिरावट/तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। सोने की कीमत (gold price) 0.09 फीसदी गिरकर
बिजनेस डेस्कः अगर आप सोना-चांदी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हो सकता है यह आपके लिए सही समय हो। दिवाली के बाद सोमवार, मंगलवार (4,5 नवंबर) को लगातार दो दिन दोनों कीमती धातुओं के दाम गिरने के बाद आज भी कीमतों में राहत आई है। आज बुधवार (6 नवंबर) को लगातार तीसरे दिन Gold-Silver की कीमतों में भारी गिरावट देखी जा रही है।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने-चांदी के वायदा भाव की बात करें तो ये गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं। सोने की कीमत (gold price) 0.09 फीसदी गिरकर 78,434 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है जबकि चांदी की कीमत (Silver Price) 1.22 फीसदी गिरावट के साथ 93,490 रुपए के आसपास कारोबार कर रही है।
सोने में 200 रुपए की तेजी, चांदी में 1,800 रुपए का उछाल
राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 200 रुपए की तेजी के साथ 81,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत रिकॉर्ड ऊंचाई से 1,300 रुपए घटकर 81,100 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई थी। मंगलवार को चांदी की कीमत 1,800 रुपए उछलकर 96,700 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले सत्र में यह 94,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।