Edited By jyoti choudhary,Updated: 26 Dec, 2024 10:19 AM
गुरुवार (26 दिसंबर) को सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का वायदा भाव 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 76,634 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 0.38 फीसदी उछाल के साथ 89,669 रुपए प्रति किलोग्राम पर है।
बिजनेस डेस्कः गुरुवार (26 दिसंबर) को सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का वायदा भाव 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 76,634 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 0.38 फीसदी उछाल के साथ 89,669 रुपए प्रति किलोग्राम पर है।
सोने में 100 रुपए की गिरावट, चांदी 500 रुपए मजबूत
इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 100 रुपए की गिरावट के साथ 78,600 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है। सोमवार को सोने की कीमत 78,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। हालांकि, चांदी 500 रुपये की तेजी के साथ 90,500 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 90,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी मंगलवार को 100 रुपए घटकर 78,200 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई।