Gold Price Drop: 7 दिन में 4700 रुपए सस्ता हुआ सोना, दिल्ली-चेन्नई सहित इन शहरों में देखें क्या 22k और 24k Gold Price

Edited By jyoti choudhary,Updated: 14 Nov, 2024 02:15 PM

gold became cheaper by 4700 rupees in 7 days see what is the price

गोल्ड की कीमतों में लगातार गिरावट का सिलसिला जारी है और डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद इसमें 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई है। इसके चलते गोल्ड की कीमत मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 74 हजार रुपए से नीचे आ गई है। इस गिरावट की मुख्य वजह डॉलर...

बिजनेस डेस्कः गोल्ड की कीमतों में लगातार गिरावट का सिलसिला जारी है और डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद इसमें 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई है। इसके चलते गोल्ड की कीमत मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 74 हजार रुपए से नीचे आ गई है। इस गिरावट की मुख्य वजह डॉलर इंडेक्स में तेजी और गोल्ड की डिमांड में कमी बताई जा रही है।

गोल्ड की कीमत में बड़ी गिरावट

गुरुवार को MCX पर गोल्ड के दाम में 683 रुपए की गिरावट देखी गई, जिससे इसकी कीमत 73,799 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई। दिन के दौरान यह कीमत 73,760 रुपए तक गिर गई, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में गोल्ड 74,482 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। इस गिरावट के बाद 5 नवंबर के बाद से गोल्ड की कीमतों में 6 फीसदी की कमी आई है, जिसका मतलब है कि 7 कारोबारी दिनों में गोल्ड के दाम में 4,747 रुपए की कमी आई है।

यह भी पढ़ें: India WPI Inflation: रिटेल महंगाई के बाद अब होलसेल महंगाई ने दिया झटका, अक्टूबर में इतनी बढ़ी

न्यूयॉर्क में भी गोल्ड की कीमतें गिरीं

न्यूयॉर्क के कॉमेक्स मार्केट में भी गोल्ड की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। 5 नवंबर के बाद से, गोल्ड की कीमत में करीब 7 फीसदी की कमी आई है। वर्तमान में कॉमेक्स पर गोल्ड फ्यूचर्स 25 डॉलर की गिरावट के साथ 2,561.60 डॉलर पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, गोल्ड स्पॉट की कीमत 15 डॉलर प्रति औंस गिरकर 2,558.14 डॉलर पर आ गई है।

8 बड़े शहरों में अब इतनी है 10 ग्राम की कीमत

दिल्ली में सोने का भाव

  • 22 कैरेट सोने की कीमत 70,590 रुपए प्रति 10 ग्राम है। 
  • 24 कैरेट सोने की कीमत लगभग 76,990 रुपए प्रति 10 ग्राम है।

चेन्नई में सोने की कीमत

  • 22 कैरेट सोने का भाव 70,440 रुपए पर है। 
  • 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 76,840 रुपए है।

कोलकाता और मुंबई में कीमत

वर्तमान में मुंबई, कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 70,440 रुपए प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 76,840 रुपए प्रति 10 ग्राम है।

भोपाल और अहमदाबाद में भाव

अहमदाबाद और भोपाल में 22 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 70,490 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रही है। 24 कैरेट सोने की कीमत 76,890 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है।

जयपुर और चंडीगढ़ में भाव

इन दोनों शहरों में 22 कैरेट सोने की कीमत 70,590 रुपए प्रति 10 ग्राम है। वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत लगभग 76,990 रुपए प्रति 10 ग्राम है।

यह भी पढ़ें: Good News: प्याज की कीमत को लेकर सरकार ने दिया बड़ा अपडेट, मिलने वाली है राहत

डॉलर इंडेक्स में तेजी का असर

गोल्ड की कीमतों में गिरावट की मुख्य वजह डॉलर इंडेक्स में वृद्धि बताई जा रही है। आंकड़ों के अनुसार, डॉलर इंडेक्स इस समय 106.72 पर कारोबार कर रहा है, जो पिछले एक हफ्ते में 2 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुका है। पिछले एक महीने में डॉलर इंडेक्स में करीब 3 फीसदी की वृद्धि हुई है, और जानकारों के अनुसार, यह साल के अंत तक 108 से 110 के स्तर पर पहुंच सकता है।

क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट्स?

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के गोल्ड और कमोडिटी हेड अनुज गुप्ता के मुताबिक, डॉलर इंडेक्स में तेजी के कारण गोल्ड की कीमतों में गिरावट आई है। वे कहते हैं कि दिसंबर में फेड की मीटिंग में ब्याज दरों में कमी की कोई संभावना नहीं है, जिससे डॉलर इंडेक्स में और तेजी आ सकती है। हालांकि, वे यह भी कहते हैं कि वेडिंग सीजन में कुछ डिमांड बढ़ सकती है, जिससे गोल्ड की कीमतों में शॉर्ट टर्म में मामूली तेजी देखी जा सकती है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!