Edited By jyoti choudhary,Updated: 19 Mar, 2025 11:57 AM

दिल्ली सर्राफा बाजार और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमतों में बीते 5 दिनों से लगातार तेजी देखी जा रही है। वायदा बाजार में सोने की कीमत 89,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंचकर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है, जबकि दिल्ली में सोने के दाम...
बिजनेस डेस्कः दिल्ली सर्राफा बाजार और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमतों में बीते 5 दिनों से लगातार तेजी देखी जा रही है। वायदा बाजार में सोने की कीमत 89,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंचकर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है, जबकि दिल्ली में सोने के दाम पहली बार 91,250 रुपए प्रति 10 ग्राम को पार कर गए हैं।
5 दिनों में 2,500 रुपए की तेजी
पिछले 5 दिनों में सोने की कीमतों में कुल 2,500 रुपए का इजाफा हुआ है। 11 और 12 मार्च को मामूली बढ़त के बाद, 13 मार्च को होली से पहले सोने की कीमतों में 600 रुपए की तेजी आई। होली के बाद सोमवार को 1,300 रुपए और मंगलवार को 500 रुपए की बढ़त दर्ज की गई।
MCX पर भी नया रिकॉर्ड
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मंगलवार को सोने का दाम कारोबार के दौरान 88,852 रुपए प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। बाजार बंद होने पर यह 88,726 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा। 11 मार्च को MCX पर सोना 86,152 रुपए पर था यानी 5 दिनों में इसमें लगभग 2,574 रुपए (करीब 3%) की बढ़त आई है। बुधवार (19 मार्च) को सोना 88,900 के पार चला गया।
क्यों बढ़ रही सोने की कीमतें?
विशेषज्ञों के अनुसार, सोने की कीमतों में तेजी के पीछे कई प्रमुख कारण हैं:
- अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतियां: ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें सोने की कीमतों को समर्थन दे रही हैं।
- भू-राजनीतिक तनाव: रूस-यूक्रेन युद्ध और पश्चिम एशिया में अस्थिरता के कारण सोने की मांग बढ़ी है।
- अमेरिकी आर्थिक मंदी की आशंका: निवेशक सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में सोने को प्राथमिकता दे रहे हैं।
- चीन की आर्थिक नीतियां: चीन के अतिरिक्त आर्थिक प्रोत्साहन उपायों से भी सोने की सुरक्षित मांग बढ़ रही है।
विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में भी सोने की कीमतों में मजबूती बनी रह सकती है, क्योंकि निवेशक फेडरल रिजर्व के अगले नीतिगत फैसले का इंतजार कर रहे हैं।