Edited By jyoti choudhary,Updated: 10 Mar, 2025 10:07 AM

सप्ताह के पहले दिन सोमवार (10 मार्च) को सोने-चांदी की कीमतों में फिर उलटफेर हुआ है। MCX पर आज सोने का भाव 0.17 की बढ़त के साथ 86,023 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी की कीमत 0.35 फीसदी की तेजी के साथ 97,537 रुपए प्रति किग्रा है।
बिजनेस डेस्कः सप्ताह के पहले दिन सोमवार (10 मार्च) को सोने-चांदी की कीमतों में फिर उलटफेर हुआ है। MCX पर आज सोने का भाव 0.17 की बढ़त के साथ 86,023 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी की कीमत 0.35 फीसदी की तेजी के साथ 97,537 रुपए प्रति किग्रा है।
सोना 89,000 के स्तर से नीचे फिसला, चांदी में 500 रुपए की तेजी
शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 89,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर से नीचे फिसल गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200 रुपए की गिरावट के साथ 88,900 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। यह सोने में गिरावट का दूसरा दिन था। वहीं 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200 रुपए की गिरावट के साथ 88,500 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा।
कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय आभूषण विक्रेताओं के साथ-साथ खुदरा लिवालों की ओर से मांग में कमी के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई। हालांकि, चांदी की कीमत 500 रुपए बढ़कर 99,500 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। इसके साथ इसमें लगातार चौथे दिन तेजी जारी रही। पिछले चार सत्रों में चांदी में 3,100 रुपए की तेजी आई है।