Edited By jyoti choudhary,Updated: 29 Aug, 2024 10:14 AM
![gold became expensive silver also jumped check rate](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_8image_10_14_13168976429-ll.jpg)
अगर आप आज सोना-चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं, तो पहले इनकी कीमतें जान लें। आज (29 अगस्त) सोने-चांदी की कीमतों में उछाल आया है। जबकि इससे पहले 28 अगस्त को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर इनके दाम में गिरावट आई थी। आज MCX पर सोने का भाव (Gold Price)...
बिजनेस डेस्कः अगर आप आज सोना-चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं, तो पहले इनकी कीमतें जान लें। आज (29 अगस्त) सोने-चांदी की कीमतों में उछाल आया है। जबकि इससे पहले 28 अगस्त को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर इनके दाम में गिरावट आई थी। आज MCX पर सोने का भाव (Gold Price) 0.34 फीसदी बढ़त के साथ 71,989 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है जबकि चांदी की कीमत (Silver Price) 0.56 फीसदी चढ़कर 84,445 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है।
दिल्ली सर्राफा बाजार सोना स्थिर
विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख के बावजूद छिटपुट सौदों के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 74,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। हालांकि, चांदी की कीमत 400 रुपए की गिरावट के साथ 87,800 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। मंगलवार को पिछले सत्र में चांदी 88,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव भी 74,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित रहा।
व्यापारियों ने चांदी की कीमत में गिरावट का कारण औद्योगिक इकाइयों की कमजोर मांग और वैश्विक प्रभाव को बताया। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स सोना 10.70 डॉलर प्रति औंस या 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,542.20 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘बुधवार को यूरोपीय कारोबारी घंटों के दौरान सोने की कीमतें थोड़ी कम रहीं, क्योंकि अमेरिकी डॉलर में उछाल आया।''
कोटक सिक्योरिटीज में जिंस शोध की एवीपी कायनात चैनवाला के अनुसार, कॉमेक्स सोना 2,500 डॉलर प्रति औंस से ऊपर कारोबार कर रहा है, जिसे एफओएमसी बैठक के ब्योरे से समर्थन मिला है। चैनवाला ने कहा कि बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव, विशेष रूप से बढ़ते इजरायल-हिजबुल्लाह संघर्ष ने भी सुरक्षित-संपत्ति के रूप में सोने की कीमतों को मजबूत किया है। वैश्विक बाजारों में चांदी भी 29.93 डॉलर प्रति औंस के नीचे दाम पर बोली गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी सुस्त शुरुआत के बाद चमकी, सोना भी तेज
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ, जबकि चांदी के वायदा भाव सुस्त शुरुआत के बाद चढ़ गए। Comex पर सोना 2,539.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,537.80 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 11.40 डॉलर की तेजी के साथ 2,549.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 29.11 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 29.20 डॉलर था। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह 0.23 डॉलर की तेजी के साथ 29.43 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था