Edited By jyoti choudhary,Updated: 23 Sep, 2024 10:05 AM
सप्ताह के पहले दिन यानि 23 सितंबर को सोने की कीमतों में उछाल जारी है लेकिन चांदी की कीमतों में गिरावट आई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर खबर लिखे जाने के समय आज सोने के वायदा भाव 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 74,300 रुपए, जबकि चांदी के वायदा भाव...
बिजनेस डेस्कः सप्ताह के पहले दिन यानि 23 सितंबर को सोने की कीमतों में उछाल जारी है लेकिन चांदी की कीमतों में गिरावट आई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर खबर लिखे जाने के समय आज सोने के वायदा भाव 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 74,300 रुपए, जबकि चांदी के वायदा भाव मामूली गिरावट के साथ 90,124 रुपए के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के वायदा भाव में तेजी, चांदी के भाव में नरमी देखने को मिल रही है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेज, चांदी सुस्त
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। लेकिन बाद में भाव गिर गए। सोना पिछले बंद भाव पर ही खुला। Comex पर सोना 2,646.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,646.20 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 7.90 डॉलर की तेजी के साथ 2,654.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 31.53 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 31.50 डॉलर था। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह 0.08 डॉलर की गिरावट के साथ 31.42 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।
राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 700 रुपए चढ़ा
वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने का भाव शुक्रवार को 700 रुपए चढ़कर 76,350 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में बृहस्पतिवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 75,650 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत शु्क्रवार को 91,000 रुपए प्रति किग्रा पर अपरिवर्तित बनी रही। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत लगातार तीसरे सत्र में बढ़ी और शुक्रवार को यह 700 रुपए बढ़कर 76,000 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। पहले यह 75,300 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।
इस साल सोने में अब तक साढ़े 10 हजार रुपए से ज्यादा की तेजी
IBJA के अनुसार, इस साल अब तक सोने के दाम 10,741 रुपए बढ़ चुके हैं। 1 जनवरी को सोना 63,352 रुपए पर था, जो अब 74,093 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। वहीं एक किलो चांदी के दाम 73,395 रुपए से बढ़कर 88,917 रुपए पर पहुंच गए हैं।