All Time High Level: सोने ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक ही दिन में उछला ₹6,250, अब कितने हो गए दाम?

Edited By jyoti choudhary,Updated: 12 Apr, 2025 11:04 AM

gold broke all records jumped by rs 6 250 in a single day

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमतों में ज़बरदस्त उछाल देखा गया। स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और खुदरा ग्राहकों की मजबूत मांग के चलते सोने की कीमत ₹6,250 बढ़कर ₹96,450 प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर...

बिजनेस डेस्कः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमतों में ज़बरदस्त उछाल देखा गया। स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और खुदरा ग्राहकों की मजबूत मांग के चलते सोने की कीमत ₹6,250 बढ़कर ₹96,450 प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई। यह जानकारी अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने दी।

बाजार में भारी तेजी के कारण

विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापार तनाव और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के कारण निवेशक सोने को एक सुरक्षित विकल्प मान रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया, जिससे घरेलू कीमतों को समर्थन मिला। बुधवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 90,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। चार दिनों की भारी गिरावट के बाद 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत में 6,250 रुपए की तेजी आई और यह 96,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर को भी पार कर गया। पिछले दिन यह 89,750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

वैश्विक रुझानों के अनुरूप चांदी की कीमतों में भी 2,300 रुपए का उछाल आया और इसकी कीमत 95,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 93,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। 

अंतरराष्ट्रीय बाजार की स्थिति

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, हाजिर सोना 3,237.39 डॉलर प्रति औंस के नए शिखर पर पहुंच गया। बाद में, यह 3,222.04 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इसके अलावा, एशियाई बाजार में कॉमेक्स सोना वायदा बढ़कर 3,249.16 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। 

कोटक सिक्योरिटीज की सहायक उपाध्यक्ष (जिंस शोध) कायनात चैनवाला ने कहा कि कॉमेक्स सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं। इसका कारण अमेरिका-चीन व्यापार तनाव बढ़ने के बीच सुरक्षित-निवेश विकल्प माने जाने वाले सोने की मांग का बढ़ना है। इससे पहले, कीमतें दो अप्रैल को 3,200 डॉलर प्रति औंस को पार कर गई थीं लेकिन बाद में मुनाफावसूली के कारण नीचे आ गईं। 

बृहस्पतिवार को, ट्रंप प्रशासन ने चीनी वस्तुओं पर 145 प्रतिशत तक शुल्क लगाया, जिसके कारण चीन ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 125 प्रतिशत तक शुल्क लगाया। चैनवाला ने कहा कि शुल्क युद्धि की बढ़ती चिंताओं और वैश्विक आर्थिक नरमी की आशंका के कारण अमेरिकी डॉलर सूचकांक 100 अंक से नीचे आ गया। इससे सर्राफा कीमतों को और समर्थन मिला। 

आने वाले दिनों का रुझान

यूबीएस जैसे वैश्विक निवेश संस्थान मानते हैं कि व्यापार और आर्थिक अनिश्चितता, मुद्रास्फीति की चिंता, मंदी की आशंका और भू-राजनीतिक तनाव सोने की चमक को और तेज बनाए रख सकते हैं।
 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!