Edited By jyoti choudhary,Updated: 24 Jan, 2025 03:12 PM
MCX पर गोल्ड की कीमत अचानक 80,000 रुपए प्रति 10 ग्राम को पार कर गई है और साथ ही चांदी की कीमत भी बढ़ी है। 5 फरवरी 2025 की डिलीवरी वाला गोल्ड 0.48 फीसदी बढ़कर 80,010 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, वहीं चांदी 750 रुपए महंगी होकर 92,006 रुपए प्रति...
बिजनेस डेस्कः MCX पर गोल्ड की कीमत अचानक 80,000 रुपए प्रति 10 ग्राम को पार कर गई है और साथ ही चांदी की कीमत भी बढ़ी है। 5 फरवरी 2025 की डिलीवरी वाला गोल्ड 0.48 फीसदी बढ़कर 80,010 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, वहीं चांदी 750 रुपए महंगी होकर 92,006 रुपए प्रति किलो हो गई है।
सोने की लगातार चौथी साप्ताहिक बढ़ोतरी
स्पॉट गोल्ड 0.7 फीसदी बढ़कर 2,773.57 डॉलर प्रति औंस हो गया, जो 31 अक्टूबर के बाद का उच्चतम स्तर है। इस सप्ताह अब तक सोने की कीमत में 2 फीसदी से ज्यादा की वृद्धि हो चुकी है।
डोनाल्ड ट्रम्प के कदमों से सोने की कीमत में वृद्धि
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की टैरिफ योजनाओं के बारे में अनिश्चितता और डॉलर पर दबाव डालने वाली ब्याज दरों को कम करने के आह्वान ने सोने की कीमत को तीन महीने के उच्चतम स्तर तक पहुंचा दिया।
सोने की कीमत में वृद्धि की प्रमुख वजहें
सेफ-हेवन मांग: रूस-यूक्रेन संकट सहित भू-राजनीतिक तनाव के कारण निवेशकों ने सोने को सुरक्षित निवेश के रूप में चुना।
टैरिफ का खतरा: कनाडा, मेक्सिको, चीन और यूरोपीय संघ से आयात पर टैरिफ बढ़ने के संभावित असर से महंगाई और आर्थिक स्थिरता पर चिंता बढ़ी।
चीन में आभूषणों की मांग में गिरावट: हालांकि चीन में आभूषणों की खरीद में गिरावट आई, लेकिन सोने के बार और सिक्कों की मांग बढ़ी।
वैश्विक केंद्रीय बैंक की खरीदारी: पोलैंड और भारत जैसे देशों ने बड़े पैमाने पर सोने की खरीदारी जारी रखी।
चीन का सोने का उत्पादन: चीन के सोने के उत्पादन में वृद्धि ने सप्लाई का समर्थन किया।
वैश्विक आर्थिक चिंताएं: व्यापार तनाव और मुद्रास्फीति के जोखिमों ने सोने को एक आकर्षक निवेश बना दिया है, जिससे इसकी कीमतों में तेजी आई है।