Gold-Silver price 30 September: MCX पर 76,000 के पार पहुंचा सोना, चांदी में भी उछाल जारी, चेक करें आज का ताजा भाव

Edited By jyoti choudhary,Updated: 30 Sep, 2024 10:05 AM

gold crosses 76 000 on mcx silver also continues to rise

सप्ताह के पहले और महीने के आखिरी दिन (30 सितंबर) सोने-चांदी की कीमतों में कोई राहत नजर नहीं आ रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमत 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 76,043 प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 91,679 रुपए...

बिजनेस डेस्कः सप्ताह के पहले और महीने के आखिरी दिन (30 सितंबर) सोने-चांदी की कीमतों में कोई राहत नजर नहीं आ रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमत 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 76,043 प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 91,679 रुपए के करीब कारोबार कर रहे थे। 

शुक्रवार राजधानी में सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर

आभूषण विक्रेताओं की सतत लिवाली के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 50 रुपए की तेजी के साथ एक नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। यह लगातार तीसरा कारोबारी सत्र है जब सोने में तेजी रही। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में सोने की कीमत 50 रुपए बढ़कर 78,300 रुपए प्रति 10 ग्राम के ताजा उच्च स्तर पर पहुंच गई। बृहस्पतिवार को सोना 78,250 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का विनिर्माताओं की ताजा मांग के कारण चांदी भी 500 रुपए उछलकर 94,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबार में यह 94,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। 

बाजार सूत्रों ने कहा कि त्योहारों और शादी-ब्याह की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की ओर से बढ़ी खरीदारी तथा विदेशी बाजारों में मजबूत रुख के कारण सोने की कीमतें इस साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के इस रुख के कारण भी सर्राफा कीमतों में तेजी आई कि वे इस साल ब्याज दर में कटौती की आक्रामक गति बनाए रखेंगे।  

पिछले हफ्ते 1,547 रुपए महंगा हुआ सोना

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार पिछले शनिवार यानी 21 सितंबर को सोना 74,093 रुपए पर था, जो 28 सितंबर को 75,640 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। यानी पिछले हफ्ते सोने की कीमत 1,547 रुपए बढ़ी है।

वहीं, चांदी की बात करें तो ये पिछले शनिवार को ये 88,917 रुपए पर थी, जो 28 सितंबर को 91,448 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी। इस दौरान इसकी कीमत 2,531 रुपए बढ़ी है। इस साल चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति पर पहुंच गई थी।

इस साल सोने में अब तक 12 हजार रुपए से ज्यादा की तेजी

IBJA के अनुसार, इस साल अब तक सोने के दाम 12,288 रुपए बढ़ चुके हैं। 1 जनवरी को सोना 63,352 रुपए पर था, जो अब 75,640 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। वहीं एक किलो चांदी के दाम 73,395 रुपए से बढ़कर 91,448 रुपए पर पहुंच गए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!