Edited By jyoti choudhary,Updated: 21 Oct, 2024 11:12 AM
जैसे-जैसे धनतेरस और दीवाली का त्योहारी पास आ रहा है वैसे-वैसे सोने-चांदी के भाव भी आसमना छू रहे हैं और आए दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। स्पॉट मार्केट में सोमवार (21 अक्टूबर) पंजाब के जालंधर में 24 कैरट सोने की कीमत 80,000 के पार पहुंच गई है और ये...
बिजनेस डेस्कः जैसे-जैसे धनतेरस और दीवाली का त्योहारी पास आ रहा है वैसे-वैसे सोने-चांदी के भाव भी आसमना छू रहे हैं और आए दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। स्पॉट मार्केट में सोमवार (21 अक्टूबर) पंजाब के जालंधर में 24 कैरट सोने की कीमत 80,000 के पार पहुंच गई है और ये 80,150 रुपए प्रति 10 ग्राम है। वहीं 22 कैरेट सोना आज की तारीख में 74,540 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है। बात करें चांदी की तो 23k चांदी आज 78,150 है। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में सोना-चांदी का भाव और बढ़ेंगे।
वहीं आज MCX पर दोनों कीमती धातुओं के दाम ऑल टाइम हाई पर हैं। सोने का वायदा भाव (gold price) 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ 78,240 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव (silver price) 2.86 फीसदी की बढ़त के साथ 98,133 रुपए प्रति किलोग्राम पर है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने चांदी की वायदा कीमतों में तेजी देखी जा रही है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी तेज
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। Comex पर सोना 2,736.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,730 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 13.60 डॉलर की तेजी के साथ 2,743.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।