Edited By jyoti choudhary,Updated: 12 Feb, 2025 06:08 PM
![gold dropped silver also slipped gold price gold price on mcx](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_18_05_169084154gold-ll.jpg)
बुधवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने-चांदी के वायदा भाव में तेज गिरावट देखने को मिल रही है। 85000 का लेवल पार करने के बाद अब सोने में 84,900 के पार कारोबार कर रहा है। खबर लिखे जाने के समय सोने का वायदा भाव 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ...
बिजनेस डेस्कः बुधवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने-चांदी के वायदा भाव में तेज गिरावट देखने को मिल रही है। 85000 का लेवल पार करने के बाद अब सोने में 84,900 के पार कारोबार कर रहा है। खबर लिखे जाने के समय सोने का वायदा भाव 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 84,962 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी की बात करें तो यह 0.43 फीसदी लुढ़क कर 94,158 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/18_07_498523027rate.jpg)
24 कैरेट सोने का दाम
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 636 रुपए गिरकर 84,845 रुपए पर आ गया है। इससे पहले 11 फरवरी को सोना 85,481 रुपए पर बंद हुआ था। वहीं ये 85,903 रुपए पर ओपन हुआ था, जो इसका ऑलटाइम हाई है। हालांकि, चांदी की कीमत में आज मामूली बढ़त रही। एक किलो चांदी की कीमत 19 रुपए बढ़कर 94,189 रुपए किलो पर पहुंच गई है। कल चांदी का भाव 94,170 रुपए किलो था। चांदी ने 23 अक्टूबर 2024 को अपना ऑल टाइम हाई बनाया था, तब ये 99,151 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई थी।
4 महानगरों में सोने की कीमत
दिल्ली: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 79,550 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 86,820 रुपए है।
मुंबई: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 79,400 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 86,670 रुपए है।
कोलकाता: 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 79,400 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 86,670 रुपए है।
चेन्नई: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 79,400 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 86,670 रुपए है।