Edited By jyoti choudhary,Updated: 09 Nov, 2024 04:52 PM
![gold fell by 1 043 and silver by rs2 371 customers are happy](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_11image_16_51_417990454gold-ll.jpg)
इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों (gold-silver prices) में गिरावट देखने को मिली। सोना इस हफ्ते 1,043 रुपए जबकि चांदी 2,371 रुपए सस्ती हुई। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार, पिछले शनिवार (2 नवंबर) को सोने का भाव 78,425 रुपए...
बिजनेस डेस्कः इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों (gold-silver prices) में गिरावट देखने को मिली। सोना इस हफ्ते 1,043 रुपए जबकि चांदी 2,371 रुपए सस्ती हुई। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार, पिछले शनिवार (2 नवंबर) को सोने का भाव 78,425 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जो अब (9 नवंबर) को घटकर 77,382 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। इस प्रकार, इस हफ्ते सोने की कीमत में 1,043 रुपए की कमी आई है।
दूसरी ओर चांदी की कीमत (silver price) भी गिरकर 91,130 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है, जबकि पिछले शनिवार को यह 93,501 रुपए थी। इस तरह चांदी के भाव में इस हफ्ते 2,371 रुपए की गिरावट आई है। उल्लेखनीय है कि 23 अक्टूबर को चांदी ने 99,151 रुपए और 30 अक्टूबर को सोने ने 79,681 रुपए का ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड किया था।
यह भी पढ़ें: Best Return Stocks: मार्केट में गिरावट के बीच कई शेयरों ने दिया 73% का शानदार रिटर्न, ये रहे 5 दमदार शेयर
4 महानगरों में सोने की कीमत
दिल्ली : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 72,900 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 79,510 रुपए है।
मुंबई : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 72,750 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 79,360 रुपए है।
कोलकाता : 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 72,750 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 79,360 रुपए है।
चेन्नई : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 72,750 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 79,360 रुपए है।
यह भी पढ़ें: US के बाद लिया जाएगा भारत का नाम, चीन को पछाड़ हासिल किया यह मुकाम
सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें
हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।