Gold इंपोर्ट रिकॉर्ड स्तर पर, व्यापार घाटे में हुई बढ़ोतरी, देखें नवंबर में कैसा रहा देश का Import-Export

Edited By jyoti choudhary,Updated: 16 Dec, 2024 05:15 PM

gold imports at record levels in november exports also affected

नवंबर के महीने में देश के आयात में बड़ा उछाल देखने को मिला जिसके कारण व्यापार घाटा (trade deficit) भी काफी बढ़ा है। पिछले महीने देश का वस्तुओं का निर्यात सालाना आधार पर 4.85 फीसदी घटकर 32.11 अरब डॉलर रह गया है। पिछले साल की समान अवधि में 33.75 अरब...

बिजनेस डेस्कः नवंबर के महीने में देश के आयात में बड़ा उछाल देखने को मिला जिसके कारण व्यापार घाटा (trade deficit) भी काफी बढ़ा है। पिछले महीने देश का वस्तुओं का निर्यात सालाना आधार पर 4.85 फीसदी घटकर 32.11 अरब डॉलर रह गया है। पिछले साल की समान अवधि में 33.75 अरब डॉलर का निर्यात हुआ था। वहीं इस दौरान आयात 27 फीसदी बढ़कर 69.95 अरब डॉलर हो गया, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 55.06 अरब डॉलर था। देश का व्यापार घाटा यानी आयात और निर्यात के बीच का अंतर बढ़कर 37.84 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

करीब 15 अरब डॉलर का रहा गोल्ड इंपोर्ट

नवंबर महीने आयात की गई वस्तुओं में सोने की अहम भूमिका रही। इस दौरान सोने का आयात 14.8 अरब डॉलर के साथ अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बता दें कि इस साल अक्टूबर में देश का निर्यात 17.25 फीसदी बढ़कर 39.2 अरब डॉलर रहा था। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-नवंबर के दौरान निर्यात कुल 2.17 फीसदी बढ़कर 284.31 अरब डॉलर रहा है, जबकि जबकि आयात 8.35 फीसदी बढ़कर 486.73 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।

पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स के निर्यात में आई गिरावट

भारत के निर्यात में आई गिरावट के प्रमुख कारण पेट्रोलियम प्रोड्क्टस के निर्यात में कमी होना है। प्राइस में कमी का असर देखने को मिला है। अप्रैल-नवंबर 2024 के बीच देश के पेट्रोलियम प्रोड्क्ट्स निर्यात में 18.9% की सालाना कमी दर्ज की गई है। नॉन पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स के निर्यात में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। मंत्रालय के मुताबिक, वित्त वर्ष के बाकी 4 महीनों में नॉन पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स और सर्विस एक्सपोर्ट में मजबूती रहेगी। FY25 में 800 बिलियन डॉलर के ओवरऑल निर्यात का लक्ष्य है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!