Edited By jyoti choudhary,Updated: 07 Feb, 2025 09:56 AM
![gold jumped silver galloped 10 grams of gold crossed 84 600 on mcx](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_1image_15_11_329349068gold-ll.jpg)
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन (7 फरवरी) को एक बार फिर गोल्ड-सिल्वर की कीमतों में तेजी देखी गई है। सोना 85000 का लेवल छूने को तैयार है तो वहीं चांदी भी 95700 के पार कारोबार कर रही है। खबर लिखे जाने के समय आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव...
बिजनेस डेस्कः सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन (7 फरवरी) को एक बार फिर गोल्ड-सिल्वर की कीमतों में तेजी देखी गई है। सोना 85000 का लेवल छूने को तैयार है तो वहीं चांदी भी 95700 के पार कारोबार कर रही है। खबर लिखे जाने के समय आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 84,676 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 0.17 फीसदी बढ़त के साथ 95,746 रुपए प्रति किलोग्राम पर है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी की वायदा कीमतों में तेजी देखी जा रही है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी तेज
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव में तेजी देखी जा रही है। Comex पर सोना 2,880.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,876.70 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 12.50 डॉलर की तेजी के साथ 2,889.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 32.65 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 32.62 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.21 डॉलर की तेजी के साथ 32.81 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।
IBJA के अनुसार 24 कैरेट सोने का भाव
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, गुरुवार (6 फरवरी) को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 15 रुपए बढ़कर 84,672 रुपए था। वहीं 1 किलो चांदी का भाव 133 रुपए गिरकर 95,292 रुपए प्रति किलो पर आ गया था।
सोने में तेजी के 5 प्रमुख कारण
- ट्रम्प के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने से जियो पॉलिटिकल टेंशन बढ़ गई हैं।
- अमेरिका ने हाल ही में ब्याज दरों में कटौती की है, आगे भी कटौती कर सकता है।
- डॉलर के मुकाबले रुपए के कमजोर होने से सोना महंगा हो रहा है।
- महंगाई बढ़ने से भी सोने की कीमत को सपोर्ट मिल रहा है ।
- शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ने से लोग गोल्ड ETF में निवेश बढ़ा रहे हैं।
इस साल 90 हजार रुपए तक जा सकता है सोना
विशेषज्ञों का कहना है कि एक बड़ी रैली के बाद सोने में गिरावट आनी थी, वह आ चुकी है। अमेरिका के बाद UK ने ब्याज दरों में कटौती और जियो पॉलिटिकल टेंशन बढ़ने से गोल्ड को सपोर्ट मिल रहा है। वहीं गोल्ड ETF में निवेश भी बढ़ रहा है। इससे भी गोल्ड की डिमांड बढ़ रही है। ऐसे में इस साल सोना 90 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है।
2024 में गोल्ड ने 20% और सिल्वर ने 17% का रिटर्न दिया
बीते साल सोने का भाव 20.22% बढ़ा। वहीं, चांदी की कीमत में 17.19% की बढ़ोतरी हुई। 1 जनवरी 2024 को सोना 63,352 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, जो 31 दिसंबर 2024 को 76,162 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। वहीं इस दौरान, एक किलो चांदी की कीमत 73,395 रुपए प्रति किलोग्राम से बढ़कर 86,017 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।