mahakumb

Gold या शेयर बाजार....आने वाले दिनों में कौन देगा सबसे ज्यादा रिटर्न? यहां जानें

Edited By jyoti choudhary,Updated: 15 Mar, 2025 03:56 PM

gold or stock market who will give the highest returns in the coming days

सोने ने पिछले कुछ समय में निवेशकों को बेहतर रिटर्न दिया है लेकिन आने वाले सालों में शेयर बाजार इससे बेहतर प्रदर्शन कर सकता है। एडलवाइस म्यूचुअल फंड की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, अगले 3 वर्षों में इक्विटी (शेयर बाजार) में निवेश करने वालों को सोने की...

बिजनेस डेस्कः सोने ने पिछले कुछ समय में निवेशकों को बेहतर रिटर्न दिया है लेकिन आने वाले सालों में शेयर बाजार इससे बेहतर प्रदर्शन कर सकता है। एडलवाइस म्यूचुअल फंड की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, अगले 3 वर्षों में इक्विटी (शेयर बाजार) में निवेश करने वालों को सोने की तुलना में अधिक लाभ मिल सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जब अर्थव्यवस्था विकास के रास्ते पर होती है, तो शेयर बाजार उच्च रिटर्न देने में सक्षम रहता है।

शेयर बाजार बनाम सोना: दीर्घकालिक निवेश में कौन बेहतर?

  • रिपोर्ट के अनुसार, Sensex-to-Gold Ratio के आधार पर यह संकेत मिल रहे हैं कि शेयर बाजार आने वाले वर्षों में सोने से आगे निकल सकता है।
  • बीते 25 वर्षों में सोने का औसत वार्षिक रिटर्न 12.55% रहा है, जबकि बीएसई सेंसेक्स ने 10.73% की औसत दर से रिटर्न दिया है।
  • लंबी अवधि के निवेश में शेयर बाजार ने बेहतर प्रदर्शन किया है।
  • पिछले 10 वर्षों के आंकड़ों के अनुसार, सोना केवल 36% मौकों पर ही शेयर बाजार से ज्यादा रिटर्न दे सका है।

सोने की कीमतों में उछाल

  • एमसीएक्स (MCX) पर अप्रैल डिलीवरी के लिए गोल्ड फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट 86,875 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
  • मार्च 2024 में सोने की कीमतों में 2,600 रुपए प्रति 10 ग्राम की वृद्धि हुई है।
  • वैश्विक स्तर पर अर्थव्यवस्था में अस्थिरता और मंदी की आशंका के कारण सोने की मांग बढ़ रही है।
  • अमेरिका की व्यापार नीतियों और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता ने सोने की कीमतों में तेजी को बढ़ावा दिया है।

  
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!