Gold Price at 77K: इस शहर में पहली बार 77,000 के पार पहुंचा सोना

Edited By jyoti choudhary,Updated: 25 Sep, 2024 05:26 PM

gold price at 77k gold crossed 77 000 for the first time in this city

आए दिन सोने की कीमत नया रिकॉर्ड बना रही है। फेस्टिव सीजन आने वाला है, इस बीच सोने की कीमतों में तेजी जारी है। एक्सपर्ट के अनुसार, दिवाली तक सोने के भाव में और तेजी आ सकती है। बुधवार को देश की राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत (gold...

बिजनेस डेस्कः आए दिन सोने की कीमत नया रिकॉर्ड बना रही है। फेस्टिव सीजन आने वाला है, इस बीच सोने की कीमतों में तेजी जारी है। एक्सपर्ट के अनुसार, दिवाली तक सोने के भाव में और तेजी आ सकती है। बुधवार को देश की राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत (gold price) पहली बार 77,000 रुपए के लेवल को पार कर गईं। वहीं एमसीएक्स पर इसकी कीमत लगभग 75,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच चुकी है, जबकि इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक इसका रेट 75,260 रुपए प्रति 10 ग्राम हो चुका है।

यह भी पढ़ेंः HDFC Bank ग्राहकों के लिए नया अपडेट, 1 अक्टूबर से बदल जाएगा क्रेडिट कार्ड से जुड़ा ये नियम

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने जब से अपनी ब्याज दरों में 0.50 प्रतिशत की कटौती की है, तभी से सोने की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है। भारत में पारंपरिक तौर पर सोने को सबसे सुरक्षित निवेश माना गया है। युद्धकाल से लेकर के मंदी, वैश्विक अनिश्चिता इत्यादि सभी दौर में सोने की कीमत बढ़ जाती है। निवेशकों का रूझान भी शेयर मार्केट जैसे विकल्पों की जगह सोने पर शिफ्ट हो जाता है। इस तरह सोना एक सुरक्षित निवेश रहता है।

सोना पहली बार पहुंचा 77,000 के पार

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) का कहना है कि बुधवार को स्पॉट मार्केट में 24 कैरेट सोने का भाव 496 रुपए की तेजी के साथ 75,260 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया। मंगलवार को शाम में कारोबार समाप्त होने पर इसका बंद भाव 74,764 रुपए प्रति 10 ग्राम था। सोने की कीमतों में इस हफ्ते के 3 दिन में 1,167 रुपए की तेजी आ चुकी है।

यह भी पढ़ेंः Nifty पहली बार 26000 के पार, बाजार में शानदारी तेजी के बावजूद निवेशकों को हुआ नुकसान

दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े बाजारों के साथ-साथ भोपाल और इंदौर जैसे शहरों के सर्राफा बाजार में भी 24 कैरेट सोने का भाव बढ़ा है। ये 77,020 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच चुका है।

चांदी में भी आई चमक

बुधवार को बाजार में चांदी की कीमत में भी चमक देखने को मिली है। इसका भाव 90,324 रुपए प्रति किलोग्राम तक जा पहुंचा है। एमसीएक्स पर चांदी की ऊंचे में कीमत 92,309 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंची है। चांदी की इंडस्ट्रियल डिमांड बढ़ने से उसकी कीमत में लगातार तेजी दर्ज की जा रही है।
 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!