Edited By jyoti choudhary,Updated: 15 Oct, 2024 09:47 AM
![gold price falls below rs 76 000 silver also falls](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_10image_09_47_04119172433-ll.jpg)
फेस्टिव सीजन चल रहा है और धनतेरस, दीवाली जैसे बड़े त्योहार भी आ रहे हैं। इस बीच सोने-चांदी की कीमतों में भी उतार-चढ़ाव जारी है। मंगलवार (15 अक्टूबर) को MCX पर सोने का भाव (gold price) 0.17 फीसदी गिरकर 75,917 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव...
बिजनेस डेस्कः फेस्टिव सीजन चल रहा है और धनतेरस, दीवाली जैसे बड़े त्योहार भी आ रहे हैं। इस बीच सोने-चांदी की कीमतों में भी उतार-चढ़ाव जारी है। मंगलवार (15 अक्टूबर) को MCX पर सोने का भाव (gold price) 0.17 फीसदी गिरकर 75,917 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव (silver price) 0.18 फीसदी गिरावट के साथ 90,569 रुपए प्रति किलोग्राम पर है।
दिल्ली में सोना एक बार फिर 78,700 रुपए के सर्वकालिक उच्चस्तर पर
स्टॉकिस्टों और व्यापारियों की सतत लिवाली के कारण सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 200 रुपए बढ़कर 78,700 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गई। हालांकि, वैश्विक स्तर पर सोने में गिरावट आई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। शुक्रवार को सोना 78,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। ताजा औद्योगिक मांग के कारण चांदी 500 रुपए बढ़कर 93,500 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले बंद भाव में यह 93,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। इसके अलावा, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 600 रुपए बढ़कर 78,300 रुपए प्रति 10 ग्राम के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। इससे पहले यह 78,100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इससे पहले सात अक्टूबर को सोने की कीमत रिकॉर्ड 78,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई थी।