Edited By Pardeep,Updated: 07 Feb, 2025 10:04 PM
![gold price reached all time high on mcx crossed the level of 85 000](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_22_03_24443319900-ll.jpg)
सोने की कीमतें पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रही हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चल रही उथल-पुथल की वजह से सोने की डिमांड बढ़ी है और कीमतें चढ़ रही हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में गोल्ड और भी तेज रफ्तार से दौड़ सकता है।
बिजनेस डेस्कः सोने की कीमतें पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रही हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चल रही उथल-पुथल की वजह से सोने की डिमांड बढ़ी है और कीमतें चढ़ रही हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में गोल्ड और भी तेज रफ्तार से दौड़ सकता है।
वैश्विक पीली धातु की कीमतों को देखते हुए शुक्रवार को MCX पर सोने का वायदा भाव 85,279 रुपए के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। आज रात करीब 9:15 बजे अप्रैल गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट 650 रुपए या 0.77% की बढ़त के साथ 85,094 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। इस साल इसका लाभ 8,500 रुपये या 11% रहा है।
इस साल बुलियन में उछाल आया है और इसने स्ट्रीट की उम्मीदों को पीछे छोड़ दिया है, जिसने 2025 में कम शानदार रैली का अनुमान लगाया था। इस साल का लक्ष्य 85,000-87,000 रुपये होने का अनुमान लगाया था।