Edited By jyoti choudhary,Updated: 16 Sep, 2024 10:10 AM
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार (16 सितंबर) को सोने-चांदी के वायदा भाव (Gold Silver Price) में तेजी जारी है। दोनों के वायदा भाव आज तेजी के साथ हुई और दो माह के उच्च स्तर पर पहुंच गए। चांदी 90,000 रुपए के करीब कारोबार कर रही है। खबर लिखे जाने के...
बिजनेस डेस्कः सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार (16 सितंबर) को सोने-चांदी के वायदा भाव (Gold Silver Price) में तेजी जारी है। दोनों के वायदा भाव आज तेजी के साथ हुई और दो माह के उच्च स्तर पर पहुंच गए। चांदी 90,000 रुपए के पार पहुंच गई हैं। खबर लिखे जाने के समय मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर पर सोने का वायदा भाव 0.15 फीसदी तेजी के साथ 73,628 रुपए जबकि चांदी 0.93 फीसदी की बढ़त के साथ 90,009 रुपए पर है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना सुस्त शुरुआत के बाद तेज, चांदी भी चमकी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। हालांकि बाद में इसके भाव सुधर गए। चांदी के वायदा भाव पिछले बंद भाव पर ही खुले। Comex पर सोना 2,608 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,610.70 डॉलर प्रति औंस था।
खबर लिखे जाने के समय यह 2.70 डॉलर की तेजी के साथ 2,613.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 31.07 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 31.07 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.25 डॉलर की तेजी के साथ 31.32 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था
शुक्रवार को 1,200 रुपए चढ़कर दो माह के उच्च स्तर पर पहुंचा सोना
शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव 1,200 रुपए उछलकर दो माह के उच्चतम स्तर 75,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पूर्व सोना बृहस्पतिवार को 74,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने बताया कि चांदी की कीमत में भी लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही और इसकी कीमत 2,000 रुपए की तेजी के साथ 89,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इसमें आई तेजी की वजह औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की बढ़ी हुई उठान थी। पिछले सत्र में चांदी 87,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
इस साल सोने में अब तक 9 हजार रुपए से ज्यादा की तेजी
IBJA के अनुसार, इस साल अब तक सोने के दाम 9,692 रुपए बढ़ चुके हैं। 1 जनवरी को सोना 63,352 रुपए पर था, जो अब 73,044 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। वहीं एक किलो चांदी के दाम 73,395 रुपए से बढ़कर 86,100 रुपए पर पहुंच गए हैं।
2030 तक 1.68 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम हो सकता है सोना
विघ्नहर्ता गोल्ड के चेयरमैन महेंद्र लुनिया के अनुसार 2030 तक सोने के दाम 1.68 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकते हैं। सोने की कीमतों में उछाल के कारणों में भू-राजनीतिक तनाव से लेकर वैश्विक आर्थिक मंदी जैसे फैक्टर्स है।