Edited By jyoti choudhary,Updated: 30 Oct, 2024 10:37 AM
बुधवार (29 अक्टूबर) को सोने की कीमत में तेजी आई है। आज MCX पर सोना 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 79,480 रुपए जबकि चांदी की कीमत में गिरावट आई है ये 98,523 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
बिजनेस डेस्कः बुधवार (29 अक्टूबर) को सोने की कीमत में तेजी आई है। आज MCX पर सोना 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 79,480 रुपए जबकि चांदी की कीमत में गिरावट आई है ये 98,523 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
सोना 300 रुपए मजबूत, चांदी 200 रुपए चमकी
धनतेरस के मौके पर आभूषण एवं फुटकर विक्रेताओं की अच्छी मांग के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 300 रुपए की तेजी के साथ 81,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का विनिर्माताओं की बढ़ती मांग के कारण चांदी 200 रुपए बढ़कर 99,700 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। सोमवार को चांदी 99,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। कारोबारियों ने कहा कि वे मौजूदा स्तरों पर सोने की पारंपरिक खरीद को नजरअंदाज करते हुए सांकेतिक खरीद के लिए चांदी के सिक्कों को तरजीह दे रहे हैं। इसके अलावा, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 300 रुपए उछलकर 81,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।