Edited By jyoti choudhary,Updated: 08 Jan, 2025 10:09 AM
दो दिन सोने-चांदी की कीमत में राहत के बाद आज फिर गिरावट आई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर लगातार तीसरे दिन दोनों के वायदा भाव में गिरावट जारी है। आज 8 जनवरी को सोने का भाव 0.09 फीसदी गिरकर 77,460 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 0.11 फीसदी गिरावट...
बिजनेस डेस्कः दो दिन सोने-चांदी की कीमत में राहत के बाद आज फिर गिरावट आई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर लगातार तीसरे दिन दोनों के वायदा भाव में गिरावट जारी है। आज 8 जनवरी को सोने का भाव 0.09 फीसदी गिरकर 77,460 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 0.11 फीसदी गिरावट के साथ 90,769 रुपए प्रति किलोग्राम पर है।
मंगलवार को सोने-चांदी की कीमत
राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 700 रुपए मजबूत होकर 79,700 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। सोमवार को सोने की कीमत 79,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। चांदी की कीमत भी 1,300 रुपए के उछाल के साथ 92,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले सत्र में चांदी 90,700 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत सोमवार के 78,600 रुपए प्रति 10 ग्राम के पिछले बंद भाव के मुकाबले 700 रुपए बढ़कर 79,300 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। कारोबारियों ने कहा कि विदेशी बाजारों में मजबूत रुख और घरेलू मांग बढ़ने से सर्राफा कीमतों में तेजी आई। मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पांच पैसे गिरकर 85.73 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ, क्योंकि कच्चे तेल की ऊंची कीमतों और विदेशी कोषों की निकासी ने रुपए पर दबाव जारी रखा।
2024 में गोल्ड ने 20% और सिल्वर ने 17% का रिटर्न दिया
बीते साल सोने का भाव 20.22% बढ़ा। वहीं, चांदी की कीमत में 17.19% की बढ़ोतरी हुई। 1 जनवरी 2024 को सोना 76,583 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, जो 31 दिसंबर 2024 को 76,948 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। वहीं इस दौरान, एक किलो चांदी की कीमत 73,395 रुपए प्रति किलोग्राम से बढ़कर 86,017 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।