Iran Israel war के बाद सोने में उछाल, दिसंबर तक हो सकता है कीमतों में बड़ा बदलाव

Edited By jyoti choudhary,Updated: 04 Oct, 2024 11:24 AM

gold prices rise after iran israel war big change in prices

ईरान द्वारा इज़राइल पर मिसाइल हमले के बाद सोने की कीमतों में तेजी आ गई है और संभावना है कि इस साल दिसंबर तक भारत में सोना 85 हजारी हो सकता है। गुरुवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 75,762 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर रही। 2024 में अब...

बिजनेस डेस्कः ईरान द्वारा इज़राइल पर मिसाइल हमले के बाद सोने की कीमतों में तेजी आ गई है और संभावना है कि इस साल दिसंबर तक भारत में सोना 85 हजारी हो सकता है। गुरुवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 75,762 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर रही। 2024 में अब तक सोना लगभग 19.80% महंगा हो चुका है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 2,659 डॉलर प्रति आउंस रही।

यह भी पढ़ेंः ईरान-इज़राइल तनाव के बीच Ambani-Adani को बड़ा झटका, नेटवर्थ में आई गिरावट

फिच सॉल्यूशंस की रिसर्च यूनिट बीएमआई, सिटीग्रुप और गोल्डमैन सैक्स का अनुमान है कि 2024 के अंत तक सोना 3,000 डॉलर प्रति आउंस तक जा सकता है, जिससे भारत में इसकी कीमत 85,600 रुपए प्रति 10 ग्राम से ऊपर जा सकती है।

विशेषज्ञों का आकलन

बीएमआई का कहना है कि अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती और मध्य-पूर्व में तनाव बढ़ने से सोने की मांग और भी बढ़ सकती है, जिससे दिसंबर तक यह 3,000 डॉलर/आउंस तक पहुंच सकता है।
सिटीग्रुप का मानना है कि डॉलर की कमजोरी, बॉन्ड यील्ड में गिरावट और फेडरल रिजर्व की दरों में कटौती से सोना 3,000 डॉलर प्रति आउंस से ऊपर जा सकता है।
गोल्डमैन सैक्स का अनुमान है कि सोने की कीमत दिसंबर तक 2,900 डॉलर प्रति आउंस तक जा सकती है लेकिन 2025 की शुरुआत में इसमें गिरावट आकर यह 2,700 डॉलर प्रति आउंस हो सकती है।
हालांकि, विशेषज्ञ यह भी चेतावनी दे रहे हैं कि जनवरी 2025 के बाद सोने की कीमतों में गिरावट आ सकती है।

यह भी पढ़ेंः शेयर बाजार में पैसा लगाने वालों के लिए जरूर खबर, Hyundai के IPO को लेकर आया बड़ा अपडेट

यूक्रेन युद्ध के 2 हफ्ते में सोना 8% महंगा हुआ था

युद्ध के दौर में सोने की कीमत बढ़ती है। रूस ने 24 फरवरी, 2022 को यूक्रेन पर हमला किया था। इससे दो हफ्तों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 4.55% बढ़ी लेकिन देश में 8.40% बढ़ीं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!