अक्षय तृतीया पर सोने में आई तेजी, ग्राहकों में सुस्ती, 22 टन तक बिका सोना

Edited By jyoti choudhary,Updated: 11 May, 2024 12:06 PM

gold prices rise on akshaya tritiya customers are slow

भारत में सोना कौन नहीं खरीदना चाहता लेकिन ऊंचे भाव सोने को खरीदारों से दूर कर देते हैं। ऐसा ही इस बार अक्षय तृतीया को हुआ। अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी शुभ मानी जाती है लेकिन इसी दिन गोल्ड के भाव 1500 रुपए तक बढ़ गए। इस कारण खरीदार मन मसोसकर लाइट...

बिजनेस डेस्कः भारत में सोना कौन नहीं खरीदना चाहता लेकिन ऊंचे भाव सोने को खरीदारों से दूर कर देते हैं। ऐसा ही इस बार अक्षय तृतीया को हुआ। अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी शुभ मानी जाती है लेकिन इसी दिन गोल्ड के भाव 1500 रुपए तक बढ़ गए। इस कारण खरीदार मन मसोसकर लाइट वेट जूलरी खरीद संतोष करते नजर आए। 9 मई को 995 गोल्ड का भाव जहां 71,216 रुपए प्रति दस ग्राम पर था, वहीं अक्षय तृतीया पर यह 72,716 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। हालांकि अक्षय तृतीया पर कुल 22 टन सोना बिका है।

PunjabKesari

22 टन तक बिका सोना

ऊंची कीमतों के बावजूद देश में अक्षय तृतीया पर कुल 20 से 22 टन सोना बिका। पहले 25 टन तक बिक्री का अनुमान लगाया गया था। ऑल इंडिया जेम्स एंड जूलरी डोमेस्टिक काउंसिल के चेयरमैन संयम मेहरा ने बताया, मात्रा के लिहाज से इस बार पिछले साल अक्षय तृतीया जितना ही सोना बिका है। हालांकि, मूल्य के लिहाज से बिक्री में तेजी दर्ज की गई है। इसकी प्रमुख वजह सोने की कीमतों में एक साल में करीब 22 फीसदी की तेजी है।

PunjabKesari

देशभर में सोने की कुल बिक्री में दक्षिण भारत की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा 40 फीसदी रही। पश्चिम भारत में करीब 25 फीसदी, पूर्वी भारत में 20 फीसदी और उत्तर भारत में 15 फीसदी सोने की बिक्री हुई। 

वीकेंड में अधिक बिक्री की उम्मीद

पीएनजी जूलर्स के प्रमुख सौरभ गाडगिल ने कहा, "खरीदारी की शुरुआत सकारात्मक रही है लेकिन अक्षय तृतीया वर्किग डे को होने के कारण वीकेंड में हम अधिक बिक्री की उम्मीद कर रहे हैं। लाइट वेट जूलरी, कॉइन व रिसाइकल गोल्ड की डिमांड ज्यादा रही है। महंगे गोल्ड को देखते हुए बिक्री उम्मीद के अनुरूप रही है।"  

PunjabKesari

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चढ़ा

अमरीका में बेरोजगारी दर बढ़ने से ब्याज दरों में कटौती होने की आस जगी है। विशेषज्ञों का कहना है कि अमरीकी फेडरल रिजर्व और यूरोपियन सेंट्रल बैंक इस साल के अंत तक ब्याज दरें घटा सकता है। इससे शुक्रवार को अक्षय तृतीया के दिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 1.2% चढ़कर 2375 डॉलर प्रति औंस पर जा पहुंचा। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!