Edited By jyoti choudhary,Updated: 04 Mar, 2025 10:09 AM

मंगलवार को सोने-चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई लेकिन बाद में चांदी के भाव नरम पड़ गए। खबर लिखे जाने के समय आज सोने के वायदा भाव 85,500 रुपए के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 95,855 रुपए के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार...
बिजनेस डेस्कः मंगलवार को सोने-चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई लेकिन बाद में चांदी के भाव नरम पड़ गए। खबर लिखे जाने के समय आज सोने के वायदा भाव 85,500 रुपए के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 95,855 रुपए के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव में सुस्ती देखी जा रही है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेज शुरुआत के बाद लुढ़का, चांदी भी नरम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव में नरमी देखने को मिल रही है। Comex पर सोना 2,904.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,901.10 डॉलर प्रति औंस था। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह 0.80 डॉलर की गिरावट के साथ 2,900.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 32.26 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 32.31 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.08 डॉलर की गिरावट के साथ 32.23 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।
1 जनवरी से अब तक सोना 8,858 रुपए महंगा हुआ
इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 8,858 महंगा हुआ है। वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 7,636 रुपए बढ़कर 93,653 रुपए पर पहुंच गया है। पिछले साल यानी 2024 में सोना 12,810 रुपए महंगा हुआ था।
सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें
हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।