Edited By jyoti choudhary,Updated: 06 Sep, 2024 10:18 AM
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानि शुक्रवार (6 सितंबर) को सोने-चांदी (Gold-Silver Price) की कीमतों में तेजी आई है। खबर लिखे जाने के समय मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का वायदा भाव 0.11 फीसदी की तेजी के साथ 71,995 रुपए तो वहीं चांदी 0.22 फीसदी...
बिजनेस डेस्कः सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानि शुक्रवार (6 सितंबर) को सोने-चांदी (Gold-Silver Price) की कीमतों में तेजी आई है। खबर लिखे जाने के समय मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का वायदा भाव 0.11 फीसदी की तेजी के साथ 71,995 रुपए तो वहीं चांदी 0.22 फीसदी बढ़त के साथ 85,143 रुपए पर ट्रेड कर रही है।
सोने में 500 रुपए की तेजी, चांदी 1,000 रुपए मजबूत
विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख के बीच आभूषण विक्रेताओं की ताजा मांग के कारण बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 500 रुपए बढ़कर 74,100 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। बुधवार को सोना 73,600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, चांदी की कीमत भी 1,000 रुपए बढ़कर 84,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी में तेजी आई। इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 83,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। इसके अतिरिक्त, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 500 रुपए की तेजी के साथ 73,750 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया जो पिछले कारोबारी सत्र में 73,250 रुपए प्रति 10 ग्राम था।
इस साल सोने में अब तक 8 हजार रुपए से ज्यादा की तेजी
IBJA के अनुसार, इस साल अब तक सोने के दाम 8,218 रुपए बढ़ चुके हैं। 1 जनवरी को सोना 63,352 रुपए पर था, जो अब 71,570 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। वहीं एक किलो चांदी के दाम 73,395 रुपए से बढ़कर 82,085 रुपए पर पहुंच गए हैं।
मिस्ड कॉल लगाकर जानें सोने-चांदी का भाव
ibja केंद्र सरकार की छुट्टियों और शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता है। आपको 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी का रेट जानना है, तो 8955664433 पर मिस्ड कॉल सकते हैं। मिस्ट कॉल के कुछ ही समय बाद एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाते हैं। गोल्ड या सिल्वर का रेट जानने के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर भी जा सकते हैं।