Edited By rajesh kumar,Updated: 02 Nov, 2024 02:56 PM
![gold reserves reserve bank india increased increased 40 last five years](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_11image_14_56_234694928gold-ll.jpg)
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के स्वर्ण भंडार में पिछले पांच वर्षों में लगभग 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह वृद्धि अन्य केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने की खरीद के कारण है। सितंबर 2019 में भारत का स्वर्ण भंडार 618 मीट्रिक टन था, जो अब सितंबर 2024 में 854 टन...
नई दिल्ली: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के स्वर्ण भंडार में पिछले पांच वर्षों में लगभग 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह वृद्धि अन्य केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने की खरीद के कारण है। सितंबर 2019 में भारत का स्वर्ण भंडार 618 मीट्रिक टन था, जो अब सितंबर 2024 में 854 टन तक पहुंच गया है।
आरबीआई अब देश में ज्यादा सोना जमा कर रहा है। नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल 510 मीट्रिक टन सोना जमा है, जो कुल भंडार का 60 प्रतिशत है। यह आंकड़ा मार्च में 50 प्रतिशत था। मार्च और सितंबर के बीच, देश में रखे गए सोने में 102 टन की वृद्धि हुई है। इसके अतिरिक्त, बैंक ऑफ़ इंग्लैंड और बैंक फ़ॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स (बीआईएस) के पास 324 मीट्रिक टन सोना सुरक्षित रखा गया है, जिसमें से 20 मीट्रिक टन जमा के रूप में है।
अगर हम मूल्य की बात करें, तो विदेशी मुद्रा भंडार में सोने की हिस्सेदारी मार्च 2024 के अंत तक 8.15 प्रतिशत से बढ़कर सितंबर 2024 के अंत तक लगभग 9.32 प्रतिशत हो जाएगी। यह आंकड़े दिखाते हैं कि आरबीआई का सोने के प्रति बढ़ता रुझान देश की आर्थिक स्थिरता को बढ़ाने में मदद कर सकता है।