Breaking




Safe Haven Assets: ट्रंप के टैरिफ से सोने में तेजी, शेयर बाजार गिरा, BofA ने बढ़ाया Gold पर टारगेट प्राइस

Edited By jyoti choudhary,Updated: 03 Apr, 2025 12:46 PM

gold rises due to trump s tariff new target of rs1 lakh

अमेरिका द्वारा लगाए गए नए जवाबी शुल्कों (टैरिफ) के चलते जहां वैश्विक शेयर बाजारों और कंपनियों में मंदी का माहौल है, वहीं सर्राफा बाजार में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। ग्लोबल ट्रेड वॉर के बढ़ने की आशंका के बीच निवेशकों का रुझान सुरक्षित संपत्तियों...

बिजनेस डेस्कः अमेरिका द्वारा लगाए गए नए जवाबी शुल्कों (टैरिफ) के चलते जहां वैश्विक शेयर बाजारों और कंपनियों में मंदी का माहौल है, वहीं सर्राफा बाजार में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। ग्लोबल ट्रेड वॉर के बढ़ने की आशंका के बीच निवेशकों का रुझान सुरक्षित संपत्तियों (Safe Haven Assets) की ओर बढ़ रहा है, जिससे सोने की कीमतें नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं।

₹1 लाख प्रति 10 ग्राम छू सकता है भाव?

एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी टैरिफ लागू होने के बाद सोने की कीमतों में बढ़त दर्ज की गई है। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या सोने की कीमत ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम तक जा सकती है?

दरअसल, बैंक ऑफ अमेरिका (BofA) ने अपने गोल्ड प्राइस टारगेट को बढ़ा दिया है, जिससे बाजार में तेजी का संकेत मिला है। कई विश्लेषकों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें आने वाले महीनों में $3,500 प्रति औंस तक जा सकती हैं।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी हेड अनुज गुप्ता के अनुसार, अगर इंटरनेशनल एनालिस्ट्स की भविष्यवाणी सही साबित होती है, तो भारतीय बाजार में सोने का भाव ₹99,000 से ₹99,500 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है।

मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, कामा ज्वेलरी के एमडी कॉलिन शाह ने कहा, "सोने की कीमतें इस साल लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही हैं। हालिया बढ़त ट्रंप के टैरिफ फैसले के कारण आई है।" उन्होंने यह भी जोड़ा कि वैश्विक व्यापार युद्ध की आशंका और भू-राजनीतिक तनाव के चलते सोने की कीमतों में और इजाफा हो सकता है।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!