Edited By jyoti choudhary,Updated: 04 Oct, 2024 10:00 AM
आज नवरात्रि के दूसरे दिन सोने-चांदी की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 4 अक्टूबर, 2024 को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमत (Gold price) 0.14 फीसदी बढ़त के साथ 76,350 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी की कीमत (silver price) 0.18 फीसदी की...
बिजनेस डेस्कः आज नवरात्रि के दूसरे दिन सोने-चांदी की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 4 अक्टूबर, 2024 को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमत (Gold price) 0.14 फीसदी बढ़त के साथ 76,350 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी की कीमत (silver price) 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 93,143 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है।
मजबूत त्योहारी मांग से सोना 200 रुपए मजबूत
चालू त्योहारों के मौसम के लिए स्टॉकिस्टों और खुदरा उपभोक्ताओं की ताजा लिवाली के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने और चांदी की कीमतों में तेजी लौट आई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, बहुमूल्य धातु का भाव 200 रुपये बढ़कर 78,300 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। मंगलवार को सोना 78,100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 665 रुपए की तेजी के साथ 93,165 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 92,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।