Gold Prices Falling Reasons: हफ्तेभर अचानक हो गया इतना सस्ता सोना, कीमतों में गिरावट के ये रहे कारण

Edited By jyoti choudhary,Updated: 16 Nov, 2024 12:02 PM

gold suddenly became so cheap in a week these are the reasons

सोने-चांदी की कीमतों मे लगातार गिरावट आ रही है। इंटरनेशनल मार्केट के साथ ही घरेलू मार्केट में भी इसके दाम तेजी से गिरे हैं। सोने की कीमतों के लिए ये हफ्ता बीते 3 सालों का सबसे खराब सप्ताह साबित हुआ है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की...

बिजनेस डेस्कः सोने-चांदी की कीमतों मे लगातार गिरावट आ रही है। इंटरनेशनल मार्केट के साथ ही घरेलू मार्केट में भी इसके दाम तेजी से गिरे हैं। सोने की कीमतों के लिए ये हफ्ता बीते 3 सालों का सबसे खराब सप्ताह साबित हुआ है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार पिछले शनिवार यानी 9 नवंबर को सोना 77,382 रुपए पर था, जो अब (16 नवंबर) को 73,739 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 3,643 रुपए कम हुई है।

वहीं, चांदी की बात करें तो ये पिछले शनिवार को ये 90,859 रुपए पर थी, जो अब 87,103 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। इस तरह इस हफ्ते इसकी कीमत 3,756 रुपए कम हुई है। वहीं 23 अक्टूबर को चांदी ने 99,151 रुपए और 30 अक्टूबर को सोने ने 79,681 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था।

यह भी पढ़ें: Onion Prices: खुशखबरी! गिरने लगे प्याज के दाम, जल्द और राहत की उम्मीद

MCX पर सोने का रेट

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर बीते सप्ताह के शुक्रवार 8 नवंबर को 5 दिसंबर की एक्सपायरी वाले फ्यूचर गोल्ड की कीमत 77,272 रुपए प्रति 10 ग्राम थी लेकिन इस शुक्रवार को 15 नवंबर को ये 73,946 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया। इस हिसाब से देखें तो हफ्तेभर में Gold Price में 3,326 रुपए की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

4 महानगरों में सोने की कीमत

  • दिल्ली : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 69,500 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 75,800 रुपए है।
  • मुंबई : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 69,350 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 75,650 रुपए है।
  • कोलकाता : 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 69,350 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 75,650 रुपए है।
  • चेन्नई : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 69,350 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 75,650 रुपए है।

यह भी पढ़ें: एक और नई मुसीबत में Anil Ambani, इस बैंक ने रिलायंस कम्यूनिकेशन्स के खातों को फ्रॉड घोषित किया

सोने की कीमत में मौजूदा गिरावट के पीछे 4 प्रमुख कारण

  • सोने में तीन माह की तेजी के बाद मुनाफा वसूली से मांग घटी है। इससे इसकी कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है।
  • अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प की जीत के बाद से अब तक डॉलर इंडेक्स 2.36% चढ़ा है। अमेरिकी बॉन्ड की कीमत बढ़ी है। इन दोनों फैक्टर से सोने की मांग घटी है।
  • मिडिल ईस्ट, रूस-यूक्रेन, इजराइल-हमास, इजराइल-ईरान में बढ़ते तनाव के चलते सोने की कीमतें बढ़ रही थीं, लेकिन अभी कोई बड़ी हलचल नहीं दिख रही।
  • ट्रम्प की जीत के बाद फेडरल रिजर्व ने उम्मीदों से कम 0.25% रेट कट किया। इससे भी सोने की बढ़ती मांग को कम किया।
     

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!