mahakumb

Gold Price को लेकर नई भविष्यवाणी, अभी और चमकेगी सोने की कीमत, जानें कहां तक जाएंगे पीली धातु के दाम

Edited By jyoti choudhary,Updated: 25 Feb, 2025 06:27 PM

gold will shine more now know how far the price of yellow metal

गोल्ड की कीमतों में लगातार तेजी जारी है और यह एक बार फिर अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर के करीब पहुंच गया है। वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के कारण सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में सोने की मांग बढ़ रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड प्रति औंस...

बिजनेस डेस्कः गोल्ड की कीमतों में लगातार तेजी जारी है और यह एक बार फिर अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर के करीब पहुंच गया है। वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के कारण सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में सोने की मांग बढ़ रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड प्रति औंस $2,950.39 तक पहुंच गया, जो इसके $2,956.15 के सर्वकालिक उच्च स्तर से महज $6 कम है। अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स भी 0.1% उछलकर $2,967.40 प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं, भारतीय बाजार में 24 कैरट गोल्ड प्रति 10 ग्राम ₹87,880 और 22 कैरट गोल्ड ₹80,560 तक पहुंच गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि सोने की कीमतों में अभी और तेजी देखी देखने को मिल सकती है।

क्यों बढ़ रही गोल्ड की चमक?

वैश्विक स्तर पर राजनीतिक अनिश्चितता और अमेरिकी टैरिफ के चलते महंगाई बढ़ने की आशंका ने गोल्ड की चमक बढ़ाई है। बाजार की नजरें फिलहाल इस बात पर है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले महीने मार्च में मैक्सिको और कनाडा से आयात पर टैरिफ लागू कर देंगे या नहीं। यह टैरिफ इसी महीने 1 फरवरी से लगना था लेकिन ट्रंप ने इसे एक महीने आगे खिसका दिया और इसकी डेडलाइन 4 मार्च है। इसके अलावा फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती करेगा या नहीं, इससे जुड़ी अनिश्चितता के चलते भी निवेशकों के सेंटिमेंट पर असर पड़ रहा है लेकिन मार्केट पहले ही मानकर चल रहा है कि रेट कट में अभी लंबा समय लगेगा तो गोल्ड की कीमतों पर इसका असर फिलहाल सीमित ही है। इसके अलावा निवेशक अमेरिकी पर्सनल कंज्म्प्शन एक्सपेंडिचर्स (PCE) रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं जो शुक्रवार को आएगा और इससे रेट में कटौती को लेकर कुछ अंदाजा मिलेगा।

कैसी रहेगी गोल्ड की चमक?

कामा ज्वेलरी के एमडी कोलिन शाह का मानना ​​है कि बढ़ती अस्थिरता और अमेरिका के कमजोर आर्थिक आंकड़ों के कारण सोना मजबूत रहेगा। उनका मानना है कि नियर टर्म में प्रॉफिट बुकिंग दिख सकती है लेकिन मिड से लॉन्ग टर्म में रुझान बुलिश ही है और मिड टर्म में गोल्ड प्रति औंस 3000 डॉलर तक पहुंच सकता है। 

मेहता इक्विटी के वाइस प्रेसिडेंट राहुल कलंत्री के मुताबिक गोल्ड को प्रति औंस $2,927-$2,895 पर सपोर्ट मिल रहा है और अपसाइड $2,958-$2,975 पर रेजिस्टेंस है। रुपए के टर्म में बात करें तो सपोर्ट प्रति दस ग्राम ₹85,850-₹85,620 और रेजिस्टेंस ₹86,510-₹86,740 पर है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!