Discounts....कार खरीदने का सुनहरा मौका! दिवाली पर कंपनियां दे रही लाखों का डिस्काउंट

Edited By jyoti choudhary,Updated: 28 Oct, 2024 03:53 PM

golden opportunity to buy a car companies are giving discounts

इस दिवाली कार निर्माता कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बेहतरीन छूट की पेशकश कर रही हैं। यह छूट केवल हजारों रुपए में नहीं, बल्कि लाखों रुपए तक की है। इनमें मारुति सुजुकी, होंडा, JSW MG, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स जैसी प्रमुख कंपनियों...

बिजनेस डेस्कः इस दिवाली कार निर्माता कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बेहतरीन छूट की पेशकश कर रही हैं। यह छूट केवल हजारों रुपए में नहीं, बल्कि लाखों रुपए तक की है। इनमें मारुति सुजुकी, होंडा, JSW MG, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स जैसी प्रमुख कंपनियों के साथ-साथ ऑडी, मर्सिडीज-बेंज और BMW जैसी लग्जरी ब्रांडों के मॉडल भी शामिल हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार, इन दिनों कार इंडस्ट्री मंदी के दौर से गुजर रही है। कारों की सेल उस स्तर पर नहीं हो रही जैसी हर साल होती थी। ऐसे में इन कंपनियों के पास कार का काफी स्टॉक है। इंडस्ट्री के जानकारों के मुताबिक दिवाली के बाद कंपनियां और छूट देंगी। ऐसा इसलिए क्योंकि डीलर और कंपनियां अपने पुराने स्टॉक को खत्म करना चाहेंगी।

किस पर कितनी छूट?

लग्जरी ऑडी Q8 E-Tron पर 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम कीमत से अधिक) और Kia EV6 पर 12 लाख रुपए की छूट मिल रही है। वहीं छोटी कारों पर भी भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। Suzuki Jimny पर करीब 2.3 लाख रुपए की छूट दी जा रही है। इनके अलावा Toyota Innova Hycross और Mahindra 3-डोर थार जैसी कुछ ब्लॉकबस्टर कारों पर भी छूट मिल रही है।

रिसर्च फर्म जाटो डायनेमिक्स के आंकड़ों के अनुसार स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन के साथ लॉन्च होने के बाद से ही Hycross को स्टार का दर्जा मिला हुआ था। हालांकि अब मंदी के कारण इस पर भी भारी छूट मिल रही है। इस कार छूट 1.5 लाख रुपए से शुरू हो रही है।

5-डोर वाले थार के लॉन्च होने के बाद 3-डोर को नुकसान हो रहा है, जिस पर 1.5 लाख रुपए की छूट मिल रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि खरीदार नए वेरिएंट को चुन रहे हैं। इसके अलावा महिंद्रा की XUV4OO इलेक्ट्रिक पर 3 लाख रुपए की छूट मिल रही है। जुलाई में महिंद्रा ने XUV7OO के कुछ वर्जन पर 2 लाख रुपए की छूट दी थी।

इन कारों पर भी भारी डिस्काउंट

मारुति बलेनो (1.1 लाख रुपए), मारुति ग्रैंड विटारा (1.1-1.4 लाख रुपए), पिछली पीढ़ी की स्कॉर्पियो (1.2 लाख रुपए), टोयोटा फॉर्च्यूनर (2 लाख रुपए), जीप कंपास (2.5 लाख रुपए), एमजी ग्लोस्टर (4.9 लाख रुपए), बीएमडब्ल्यू एक्स5 (7-10 लाख रुपए), ऑडी ए4 (8 लाख रुपए) और मर्सिडीज एस-क्लास (9 लाख रुपए) पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है। 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!