Edited By jyoti choudhary,Updated: 07 Aug, 2024 10:11 AM
बुधवार (7 अगस्त) को सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 68,918 प्रति 10 ग्राम और चांदी 0.12 फीसदी बढ़त के साथ 79,719 रुपए प्रति किलो पर चल रही है।
बिजनेस डेस्कः बुधवार (7 अगस्त) को सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 68,918 प्रति 10 ग्राम और चांदी 0.12 फीसदी बढ़त के साथ 79,719 रुपए प्रति किलो पर चल रही है।
सर्राफा बाजार में 1,100 रुपए सस्ता हुआ सोना
आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग के कारण स्थानीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 1,100 रुपए लुढ़ककर 71,700 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि चांदी की कीमतों में लगातार चौथे सत्र में गिरावट जारी रही और आज यह 2,200 रुपए लुढ़ककर 82,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 84,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
दो अगस्त को चांदी की कीमत 86,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी, जिसके बाद से चार सत्रों में इसकी कीमत में 4,200 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है। इसके अलावा, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 1,100 रुपए लुढ़ककर 71,350 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। इसका पिछला बंद भाव 72,450 रुपए प्रति 10 ग्राम था।
सोना खरीदते समय इन 3 बातों का रखें ध्यान
सर्राफा मार्केट से सोना खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान हमेशा रखनी चाहिए। पहला यह कि हमेशा BIS का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने के जेवरों पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे HUID कहते हैं। इसके जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।
दूसरा सोने की सही कीमत पता करने के लिए क्रॉस चेक जरूर करें। सोने का सही वजन और खरीदने के दिन उसकी कीमत कई सोर्सेज (जैसे इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट) से क्रॉस चेक करें और सबसे अहम बात तीन पर्सेंट जीएसटी बचाने के चक्कर में बिल लेना न भूलें। यदि ऑनलाइन ऑर्डर किया है तो पैकेजिंग जरूर चेक करें।
इस साल अब तक 5,500 रुपए से ज्यादा बढ़ चुके हैं सोने के दाम
इस साल अब तक सोने के दाम 5,552 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़ चुके हैं। साल की शुरुआत में ये 63,352 रुपए पर था। जो अब 68,904 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है। वहीं चांदी साल की शुरुआत में 73,395 रुपए प्रति किलो पर थी। ये अब 81,736 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है यानी चांदी इस साल 5,049 रुपए बढ़ चुकी है।