निवेशकों के लिए सुनहरा अवसर, जारी रहेगी सोने में तूफानी तेजी! मिलेगा शानदार रिटर्न

Edited By jyoti choudhary,Updated: 06 Nov, 2024 04:36 PM

golden opportunity to invest in gold the boom will continue

दिवाली के दिन से संवत 2081 की शुरुआत हो चुकी है और पिछले संवत यानी 2080 में सोने-चांदी ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। घरेलू व अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इन दिनों सोने की कीमतों में तेजी बढ़ रही हैं, जिससे यह एक सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में...

बिजनेस डेस्कः दिवाली के दिन से संवत 2081 की शुरुआत हो चुकी है और पिछले संवत यानी 2080 में सोने-चांदी ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। घरेलू व अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इन दिनों सोने की कीमतों में तेजी बढ़ रही हैं, जिससे यह एक सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में सामने आ रहा है। वर्तमान में सोने के दाम लगभग 82,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच चुके हैं। जहां एक तरफ सोने के निवेशकों के चेहरे खिल उठे हैं, वहीं दूसरी तरफ इसके महंगे होने से खरीदारों के लिए नई महंगाई की चुनौतियां सामने आ रही हैं।

विशेषज्ञों का अनुमान है कि संवत 2081 में सोने का रिटर्न 18 प्रतिशत तक रह सकता है। पिछला संवत 2080 सोने के लिए काफी सफल रहा, जिसमें साल दर साल के आधार पर सोने का रिटर्न 32 प्रतिशत और चांदी का 39 प्रतिशत दर्ज किया गया। यदि यह ट्रेंड जारी रहता है, तो अगले दीपावली तक सोने में 18 प्रतिशत का रिटर्न मिल सकता है।

कमोडिटी बाजार में सोने-चांदी की कीमतें निरंतर बढ़ रही हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इनकी मांग भी तेजी से बढ़ती जा रही है। यदि सोना इसी गति से आगे बढ़ता रहा, तो यह बॉन्ड यील्ड को भी पीछे छोड़ सकता है और कुछ स्टॉक्स से अधिक रिटर्न देने वाला सुरक्षित निवेश विकल्प बन सकता है।

सोने की खरीदारी के लिए आपके पास गोल्ड ईटीएफ, गोल्ड कॉइन या बिस्किट-बार जैसे निवेश विकल्प हैं, जो बिना किसी मेकिंग चार्ज के आसान और लाभदायक तरीके प्रदान करते हैं। इस तरह के निवेश से आप अनावश्यक कटौती के चार्ज से भी बच सकते हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!