Goldman Sachs ने इन दो कंपनियों में किया बड़ा निवेश, 281 करोड़ रुपए की डील

Edited By jyoti choudhary,Updated: 29 Mar, 2025 12:07 PM

goldman sachs made a big investment in these two companies

बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज की दिग्गज कंपनी गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने शुक्रवार को ओपन मार्केट में बड़ा सौदा किया। कंपनी ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और Zomato के शेयर खरीदते हुए कुल 281 करोड़ रुपए का निवेश किया।

बिजनेस डेस्कः बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज की दिग्गज कंपनी गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने शुक्रवार को ओपन मार्केट में बड़ा सौदा किया। कंपनी ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और Zomato के शेयर खरीदते हुए कुल 281 करोड़ रुपए का निवेश किया।

गोल्डमैन सैक्स ने कितने शेयर खरीदे?

बीएसई के ब्लॉक डील डेटा के अनुसार, गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) ने HAL के 3.85 लाख शेयर और Zomato के 60.07 लाख शेयर खरीदे। यह खरीद 199.5 रुपए से 4,176.25 रुपए प्रति शेयर के दायरे में हुई, जिससे कुल डील वैल्यू 280.96 करोड़ रुपए रही।

किसने बेचे शेयर?

इस डील में शेयरों की बिक्री हॉन्गकॉन्ग की एसेट मैनेजमेंट फर्म काडेंसा कैपिटल (Kadensa Capital) ने की। काडेंसा मास्टर फंड (Kadensa Master Fund) ने उतनी ही संख्या में HAL और Zomato के शेयर बेचे, जितने गोल्डमैन सैक्स ने खरीदे।

स्टॉक प्राइस पर असर

  • गोल्डमैन सैक्स के इस निवेश का शेयर बाजार पर मिला-जुला असर पड़ा।
  • HAL के शेयर शुक्रवार को हल्की बढ़त के साथ 4,176 रुपए पर बंद हुए।
  • Zomato के शेयरों में 2.07% की गिरावट आई और यह 201.50 रुपए पर बंद हुए।

क्या है गोल्डमैन सैक्स?

गोल्डमैन सैक्स अमेरिका की एक प्रमुख इन्वेस्टमेंट बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी है, जिसकी स्थापना 1869 में हुई थी। यह मर्जर और एक्विजिशन, एसेट मैनेजमेंट, ट्रेडिंग, इक्विटी और डेरिवेटिव्स जैसी सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी का निवेश पोर्टफोलियो सिंगापुर, भारत, यूरोप और अन्य एशियाई बाजारों में मजबूत है, जिससे यह एक प्रमुख ग्लोबल फाइनेंशियल प्लेयर बन चुकी है।

 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!