कर्मचारियों और नियोक्ताओं के लिए Good news, हुआ बड़ा ऐलान

Edited By jyoti choudhary,Updated: 25 Dec, 2024 01:52 PM

good news for employees and employers modi government made

मोदी सरकार नए साल 2025 में एम्पलॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम (ELI Scheme) लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसका उद्देश्य रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए कर्मचारियों और नियोक्ताओं को प्रोत्साहन देना है। इस योजना के तहत सरकार दोनों को इंसेंटिव प्रदान करेगी।...

बिजनेस डेस्कः मोदी सरकार नए साल 2025 में एम्पलॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम (ELI Scheme) लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसका उद्देश्य रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए कर्मचारियों और नियोक्ताओं को प्रोत्साहन देना है। इस योजना के तहत सरकार दोनों को इंसेंटिव प्रदान करेगी। इस स्कीम का लाभ पाने के लिए ईपीएफ सब्सक्राइबर्स को यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN), आधार और बैंक अकाउंट को आपस में जोड़ना आवश्यक है। पहले इन तीनों को लिंक करने की डेडलाइन 15 दिसंबर 2024 थी लेकिन अब ईपीएफओ (EPFO) ने इसे बढ़ाकर 15 जनवरी 2025 कर दिया है। इस कदम से कर्मचारियों को स्कीम का पूरा लाभ लेने में मदद मिलेगी और रोजगार क्षेत्र में सुधार की दिशा में एक अहम कदम होगा।

EPFO ने UAN एक्टिवेशन और आधार-बैंक अकाउंट लिंक करने की अवधि बढ़ाई

ईपीएफओ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट जारी करते हुए बताया कि यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN), आधार और बैंक अकाउंट को लिंक करने की डेडलाइन अब 15 जनवरी 2025 तक बढ़ा दी गई है। इस पोस्ट में ईपीएफओ ने सभी एम्पलॉय प्रॉविडेंट फंड (EPF) सब्सक्राइबर्स से अपील की है कि वे इस लिंकिंग प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करें ताकि वे सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ उठा सकें। यह कदम खासतौर पर उन कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण है जिन्होंने इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में जॉइन किया है या जो नए कर्मचारी हैं।

PunjabKesari

एम्पलॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम (ELI Scheme) के फायदे

सरकार द्वारा पेश की गई एम्पलॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम के तहत एम्पलॉयज और एम्पलॉयर्स दोनों को प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। यह योजना खासतौर पर दो वर्षों में 2 करोड़ नए रोजगार सृजन का लक्ष्य रखती है। सरकार का उद्देश्य 5 वर्षों में 2 लाख करोड़ रुपये के आवंटन से 4.1 करोड़ युवाओं को रोजगार और कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना है। इस योजना के तहत डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खाते में इंसेंटिव दिया जाएगा, जो कि तभी संभव होगा जब बैंक अकाउंट आधार से लिंक होगा।

UAN-Aadhaar-Bank लिंकिंग प्रक्रिया

ईपीएफओ ने UAN, आधार और बैंक अकाउंट को लिंक करने की प्रक्रिया को लेकर यूट्यूब पर एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में यह बताया गया है कि कैसे कर्मचारी अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर को एक्टिवेट कर सकते हैं और अपने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक कर सकते हैं। ये दोनों लिंकिंग कार्य एम्पलॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम का लाभ उठाने के लिए जरूरी हैं, क्योंकि स्कीम के तहत मिलने वाली राशि डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के जरिए ही लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में जाएगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!