Edited By jyoti choudhary,Updated: 25 Oct, 2024 10:06 AM
अगर आप आज सोना-चांदी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए अच्छी हो सकती है। सप्ताह के आखिरी दिन सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आई है। आज (25 अक्टूबर) MCX पर सोने का भाव 0.32 फीसदी गिरकर 78,073 रुपए के आसपास जबकि चांदी 0.51 फीसदी टूटक कर...
बिजनेस डेस्कः अगर आप आज सोना-चांदी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए अच्छी हो सकती है। सप्ताह के आखिरी दिन सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आई है। आज (25 अक्टूबर) MCX पर सोने का भाव 0.32 फीसदी गिरकर 78,073 रुपए के आसपास जबकि चांदी 0.51 फीसदी टूटक कर 96,541 रुपए पुर कारोबार कर रही है।
आभूषण विक्रेताओं की मांग घटने से सोने, चांदी की कीमतें रिकॉर्ड स्तर से फिसली
आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग के कारण बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतें रिकॉर्ड स्तर से नीचे आ गईं। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 81,500 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्चस्तर से 300 रुपए की गिरावट के साथ 81,200 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के कमजोर उठान के कारण बृहस्पतिवार को चांदी की कीमत भी 1,000 रुपए की गिरावट के साथ 1.01 लाख रुपए प्रति किलोग्राम रह गई, जिससे छह दिन से चली आ रही तेजी का सिलसिला टूट गया।
IBJA के अनुसार, 24 कैरेट सोने का भाव
गुरुवार (24 अक्टूबर) को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 24 कैरेट सोने का भाव 531 रुपए की गिरावट के साथ 78,161 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया था, जबकि इससे एक दिन पहले यह 78,692 रुपए पर था।
चांदी की कीमत में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई, जो 1,442 रुपए की कमी के बाद 97,420 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। इससे पहले, 23 अक्टूबर को चांदी 98,862 रुपए पर बंद हुई थी, जबकि बाजार खुलते समय सोना 78,703 रुपए और चांदी 99,151 रुपए के ऑल टाइम हाई पर पहुंची थी।