Edited By jyoti choudhary,Updated: 13 Jun, 2024 12:47 PM
अगर आप आज सोना-चांदी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए आपके लिए अच्छी खबर है। गुरुवार 13 जून 2024 को चांदी की कीमतों में 2,000 रुपए तक की भारी गिरावट देखने को मिली है। वहीं सोना भी कल के मुकाबले 600 रुपए प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ है।...
बिजनेस डेस्कः अगर आप आज सोना-चांदी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए आपके लिए अच्छी खबर है। गुरुवार 13 जून 2024 को चांदी की कीमतों में 2,000 रुपए तक की भारी गिरावट देखने को मिली है। वहीं सोना भी कल के मुकाबले 600 रुपए प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ है। चांदी के भाव में 2,000 रुपए की गिरावट के बाद यह फिलहाल 88,500 रुपए प्रति किलोग्राम के आसपास बनी हुई है।
चांदी हुई 2,000 रुपए तक सस्ती
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी के भाव में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है और यह कल के मुकाबले 1921 रुपए प्रति किलोग्राम तक सस्ती होकर 88,524 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। बुधवार को वायदा बाजार में चांदी 90,554 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई थी।
सोना हुआ 600 रुपए तक सस्ता
वायदा बाजार में चांदी के साथ-साथ सोने की कीमतों में भी गिरावट देखी जा रही है। MCX पर सोना कल के मुकाबले 582 रुपए सस्ता होकर 71,388 रुपए पर आ गया है। बुधवार को सोना 71,970 रुपए के भाव पर बंद हुआ था।
विदेशी बाजारों में भी सस्ता हुआ सोना-चांदी
घरेलू बाजार के साथ विदेशी बाजारों में भी सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। अमेरिका में फेड रिजर्व की रिपोर्ट पेश होने के बाद से ही सोने-चांदी के भाव कम हुए हैं। 13 जून को कॉमैक्स पर गोल्ड 10.31 डॉलर सस्ता होकर 2,310.57 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है। वहीं कॉमैक्स पर सिल्वर 0.42 डॉलर सस्ती होकर 29.14 डॉलर पर आ गई है।