mahakumb

Good News: PF के करोड़ों सब्सक्राइबर्स के लिए गुड न्यूज, UPI के जरिए निकाल सकेंगे PF का पैसा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 20 Feb, 2025 04:17 PM

good news for pf subscribers withdraw pf money through upi

पीएफ के करोड़ों खाताधारकों के लिए बड़ी राहत की खबर है! अब पीएफ का पैसा निकालने की प्रक्रिया पहले से आसान हो सकती है। सरकार एक नई व्यवस्था पर काम कर रही है, जिससे ईपीएफओ के सब्सक्राइबर्स यूपीआई के जरिए अपना क्लेम प्राप्त कर सकेंगे।

बिजनेस डेस्कः पीएफ के करोड़ों खाताधारकों के लिए बड़ी राहत की खबर है! अब पीएफ का पैसा निकालने की प्रक्रिया पहले से आसान हो सकती है। सरकार एक नई व्यवस्था पर काम कर रही है, जिससे ईपीएफओ के सब्सक्राइबर्स यूपीआई के जरिए अपना क्लेम प्राप्त कर सकेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सुविधा को लागू करने के लिए ईपीएफओ और नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के बीच चर्चा जारी है और इसे अगले 2-3 महीनों में रोलआउट किया जा सकता है। इससे पीएफ निकासी की प्रक्रिया तेज और सरल हो जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक अपने सब्सक्राइबर्स की सुविधा के लिए ईपीएफओ यह कदम उठा रहा है। ईपीएफ के यूपीआई के साथ इंटिग्रेट होने से सब्सक्राइबर्स एक डिजिटल वॉलेट के जरिए अपने पीएफ अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं। लेबर मिनिस्ट्री कमर्शियल बैंकों और आरबीआई के साथ मिलकर ईपीएफओ के डिजिटल सिस्टम्स में बदलाव कर रहा है। इसका मसकद विदड्रॉल की प्रक्रिया को आसान बनाना और यूजर एक्सपीरिएंस को इम्प्रूव करना है। जानकारों का कहना है कि इस फैसिलिटी से दूरदराज के इलाकों में रहने वाले मेंबर्स को काफी सुविधा होगी।

निवेश में बदलाव

EPFO साथ ही निवेश के तरीके में भी बदलाव कर सकता है। डेट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश को 20% से घटाकर 10% करने की तैयारी है। इसके लिए लेबर मिनिस्ट्री अब फाइनेंस मिनिस्ट्री से मंजूरी लेगा। इसकी वजह पब्लिक सेक्‍टर बॉन्‍ड्स का कम रिटर्न और सप्‍लाई है। इस बदलाव के बाद ईपीएफओ कॉर्पोरेट बॉन्ड में ज्यादा निवेश कर सकेगा, जो ज्यादा रिटर्न देते हैं। इससे जुड़ा प्रस्ताव नवंबर 2024 में ईपीएफओ के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की बैठक में मंजूर हुआ था। अगर इस बदलाव लागू हुआ तो इससे ईपीएफओ के 7 करोड़ से ज्‍यादा मेंबर्स की र‍िटायरमेंट सेव‍िंग्स पर असर होगा।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!