SBI और HDFC Bank ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, लिया गया बड़ा फैसला

Edited By jyoti choudhary,Updated: 04 Jan, 2025 12:33 PM

good news for sbi and hdfc bank customers interest rates

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करने वालों के लिए एक अच्छी खबर आई है। देश के सबसे बड़े बैंक, एसबीआई और प्रमुख प्राइवेट बैंक, एचडीएफसी ने कुछ विशेष डिपॉजिटर्स के लिए एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। एसबीआई ने 80 वर्ष से अधिक आयु के सुपर...

बिजनेस डेस्कः फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करने वालों के लिए एक अच्छी खबर आई है। देश के सबसे बड़े बैंक, एसबीआई और प्रमुख प्राइवेट बैंक, एचडीएफसी ने कुछ विशेष डिपॉजिटर्स के लिए एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। एसबीआई ने 80 वर्ष से अधिक आयु के सुपर सीनियर सिटीजंस के लिए नई कैटगरी शुरू की है, जिसमें उन्हें सीनियर सिटीजंस के मुकाबले 10 आधार अंक अधिक ब्याज मिलेगा। वहीं, एचडीएफसी बैंक ने बल्क डिपॉजिट्स (5 करोड़ रुपए या उससे अधिक) पर ब्याज दरों में 5-10 आधार अंकों की वृद्धि की है।

एसबीआई का रिवीजन सेविंग्स के बड़े हिस्से को हासिल करने के लिए डिपॉजिट पर इनोवेशन करने की रणनीति का हिस्सा है। बैंक 80 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों के लिए ज्यादा ब्याज देने के अलावा ने अपनी स्कीम को रिस्ट्रक्चर किया है। इनके तहत ग्राहक अपने बचत लक्ष्य तय कर सकते हैं और उसके अनुसार रिकरिंग डिपॉजिट के लिए साइन अप कर सकते हैं। बैंक में ब्याज दरों में ऐसे समय संशोधन किया है जब ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए आरबीआई से नीतिगत दरों में कटौती की मांग की जा रही है। आरबीआई के आंकड़ों से पता चला है कि बैंक जमा और बैंक ऋण दिसंबर के मध्य तक 11.5% की समान गति से बढ़ रहे थे।

दूसरे बैंक भी बढ़ाएंगे ब्याज?

एसबीआई और एचडीएफसी बैंक के ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद दूसरे बैंक भी ऐसा कर सकते हैं। हालांकि सूत्रों ने कहा कि एचडीएफसी बैंक ने दूसरे बैंकों के बराबर आने के लिए ब्याज दरों में बदलाव किया है। उच्च जमा दरें भी उधार दरों की सीमांत लागत में संशोधन के कारण उच्च उधार लागत में तब्दील हो जाती हैं, जो सीधे जमा की लागत से जुड़ी होती हैं। दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही के लिए व्यावसायिक आंकड़ों की घोषणा करने वाला पहला बड़ा बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा है। उसका कहना है कि उसके ग्लोबल एडवांसेज और ग्लोबल डिपॉजिट में क्रमशः 11.7% और 11.8% की बढ़ोतरी हुई है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!