Whatsapp यूजर्स के लिए नए साल पर आई Good news, UPI लिमिट हटाई गई

Edited By jyoti choudhary,Updated: 01 Jan, 2025 12:02 PM

good news for whatsapp users on new year upi limit removed

Whatsapp यूजर्स के लिए शानदार खबर है! नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने Whatsapp Pay पर लगी UPI यूजर्स की सीमा को पूरी तरह से हटा दिया है। अब Whatsapp Pay अपनी UPI सेवाओं का विस्तार सभी भारतीय यूजर्स तक कर सकेगा। एनपीसीआई ने अपने बयान में...

बिजनेस डेस्कः Whatsapp यूजर्स के लिए शानदार खबर है! नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने Whatsapp Pay पर लगी UPI यूजर्स की सीमा को पूरी तरह से हटा दिया है। अब Whatsapp Pay अपनी UPI सेवाओं का विस्तार सभी भारतीय यूजर्स तक कर सकेगा। एनपीसीआई ने अपने बयान में कहा कि पहले Whatsapp Pay को चरणबद्ध तरीके से UPI यूजर्स तक पहुंचने की अनुमति दी गई थी। पहले यह सीमा 10 करोड़ यूजर्स तक तय की गई थी लेकिन अब इसे खत्म कर दिया गया है।

यह कदम डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने और Whatsapp Pay को Google Pay और PhonePe जैसे अन्य UPI प्लेटफॉर्म्स के मुकाबले प्रतिस्पर्धा में लाने में मदद करेगा। इससे करोड़ों यूजर्स को UPI पेमेंट्स के लिए एक और सुविधा मिल जाएगी।

इस अधिसूचना के साथ एनपीसीआई ने Whatsapp Pay पर यूजर्स को जोड़ने की सीमा पर लगी पाबंदी हटा दी है। हालांकि Whatsapp Pay इस समय थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर्स पर लागू सभी यूपीआई दिशानिर्देशों और परिपत्रों का पालन करना जारी रखेगा। एनपीसीआई भारत में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस स्ट्रक्चर को कंट्रोल करता है। यह देश में खुदरा भुगतान और निपटान प्रणाली (आईबीए) के संचालन की मूल इकाई है। Whatsapp के भारत में 50 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं।

कैसे यूज करें WhatsApp Pay

इसके लिए आपके स्मार्टफोन पर WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए। WhatsApp खोलिए और Payments सेक्शन में जाइए। ऐड पेमेंट मेथड सेलेक्ट कीजिए। अपना बैंक चूज कीजिए और इससे जुड़ा फोन नंबर एंटर कीजिए। WhatsApp को एसएमएस भेजने और रिसीव करने की अनुमति दीजिए। इसके बाद अपना अकाउंट वेरिफाई करने के लिए UPI PIN डालिए। एक बार आपका अकाउंट वेरिफाई होने के बाद आप किसी को भी पैसा भेज सकते हैं।
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!