Edited By jyoti choudhary,Updated: 23 Dec, 2024 11:35 AM
इंडिया सीमेंट्स का शेयर सोमवार को बाजार खुलते ही रॉकेट बन गया। बीएसई पर यह 11% उछलकर 376.30 रुपए पर पहुंच गया। यह तेजी भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) द्वारा अल्ट्राटेक सीमेंट के इंडिया सीमेंट्स में 32.72% इक्विटी हिस्सेदारी और प्राइमरी
बिजनेस डेस्कः इंडिया सीमेंट्स का शेयर सोमवार को बाजार खुलते ही रॉकेट बन गया। बीएसई पर यह 11% उछलकर 376.30 रुपए पर पहुंच गया। यह तेजी भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) द्वारा अल्ट्राटेक सीमेंट के इंडिया सीमेंट्स में 32.72% इक्विटी हिस्सेदारी और प्राइमरी अधिग्रहण को मंजूरी मिलने के बाद देखने को मिली। इस खबर का असर अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों पर भी पड़ा, जो बीएसई पर 1.4% बढ़कर 11,585.40 रुपए के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए।
देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक के बोर्ड ने इंडिया सीमेंट्स के प्रमोटर्स और अन्य शेयरहोल्डर्स से 10.14 करोड़ शेयरों को खरीदने की मंजूरी दी थी जो कि प्राइमरी एक्विजिशन है। इसके अतिरिक्त कंपनी ने सार्वजनिक शेयरधारकों से 390 रुपए प्रति शेयर की कीमत पर कंपनी के 8.06 करोड़ (8,05,73,273) शेयर हासिल करने के लिए ओपन ऑफर दिया। अल्ट्राटेक ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि सीसीआई ने 20 दिसंबर को प्राथमिक अधिग्रहण और ओपन ऑफर को मंजूरी दे दी है।
शेयर का प्रदर्शन
इंडिया सीमेंट साउथ इंडिया की बड़ी सीमेंट कंपनियों में से एक है। कंपनी के शेयरों में पिछले एक साल में 47.12% और चालू कैलेंडर वर्ष में अब तक 41.77% की तेजी आई है। पिछले एक महीने में इसमें 4% और पिछले 3 महीनों में 1.23% की वृद्धि हुई है। चार्ट पर यह स्टॉक अपने सभी अहम एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (10, 20, 50, 100 और 200 डीईएमए) से काफी ऊपर है। ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के अनुसार इसका आरएसआई पर 35 अंक के आसपास है, जो मिड-रेंज लेवल है।