Edited By jyoti choudhary,Updated: 14 Sep, 2022 02:27 PM
ब्रिटिश और डच अदालतों में एक कानूनी फर्म ने गूगल पर एडटेक प्रैक्टिस के चलते दो मुकद्दमें दायर किए है। कानूनी फर्म ने यह केस यूरोपियन यूनियन और यूके पब्लिशर्स की ओर से दायर किए हैं। इसके चलते गूगल को 25.4 बिलियन डॉलर तक के नुकसान के दावों
बिजनेस डेस्कः ब्रिटिश और डच अदालतों में एक कानूनी फर्म ने गूगल पर एडटेक प्रैक्टिस के चलते दो मुकद्दमें दायर किए है। कानूनी फर्म ने यह केस यूरोपियन यूनियन और यूके पब्लिशर्स की ओर से दायर किए हैं। इसके चलते गूगल को 25.4 बिलियन डॉलर तक के नुकसान के दावों का सामना करना पड़ रहा है। मामले में गेराडिन पार्टनर के डेमियन गेराडिन ने कहा है कि यह समय है कि गूगल अपनी जिम्मेदारियों को समझे और इस महत्वपूर्ण उद्योग को हुए नुकसान का भुगतान करे। यूरोपियन यूनियन और यूके पब्लिशर्स को मुआवजा दिलाने के लिए हमने दो न्यायालयों में केस दर्ज किए हैं।
गूगल ने नहीं की कोई टिप्पणी
गौरतलब है कि पब्लिशर्स की शिकायतों के बाद गूगल ने हाल ही में एडटेक एंटीट्रस्ट रेगूलेटर्स जांच की है। फिलहाल गूगल ने मामले कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। मामले में ब्रिटिश पब्लिशर्स का दावा है वह अपील ट्रिब्यूनल में न्यूज पब्लिशर्स की वेबसाइटों और ऑनलाइन विज्ञापन द्वारा आने वाले रेवन्यू के खो जाने के खिलाफ मुआवजे की मांग करेगा।
पहले भी लगा था जुर्माना
बता दें कि फ्रांसीसी कॉम्पीटिशन वॉचडॉग ने पिछले साल कंपनी पर 220 मिलियन यूरो का जुर्माना लगाया था, जबकि यूरोपियन यूनियन और उसके यूके के सहकर्मी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या Google का एडटेक इसे कॉम्पीटिशन और विज्ञापनदाताओं में लाभ पहुंचाता है।