mahakumb

पब्लिक सेक्टर बैंकों का जबरदस्त प्रदर्शन, 9 महीनों में कमाया रिकॉर्ड 1.29 लाख करोड़ का मुनाफा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 07 Feb, 2025 12:52 PM

government banks earned a record profit of 1 29 lakh crores in 9 months

वित्त वर्ष 2024-25 के पहले नौ महीनों में सार्वजनिक क्षेत्र के 12 बैंकों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया, जिससे उनका शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 31.3% बढ़कर 1,29,426 करोड़ रुपए तक पहुंच गया। यह अब तक की सबसे अधिक कमाई है। वित्त मंत्रालय के अनुसार, इस दौरान इन...

बिजनेस डेस्कः वित्त वर्ष 2024-25 के पहले नौ महीनों में सार्वजनिक क्षेत्र के 12 बैंकों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया, जिससे उनका शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 31.3% बढ़कर 1,29,426 करोड़ रुपए तक पहुंच गया। यह अब तक की सबसे अधिक कमाई है। वित्त मंत्रालय के अनुसार, इस दौरान इन बैंकों ने कुल 2,20,243 करोड़ रुपए का परिचालन लाभ अर्जित किया। साथ ही, उनकी संपत्ति की गुणवत्ता और पूंजी बफर मजबूत स्थिति में बनी रही।

242.27 लाख करोड़ रुपए रहा कुल कारोबार

मंत्रालय ने कहा कि 0.59 प्रतिशत के काफी कम शुद्ध एनपीए रेश्यो से भी बेहतर एसेट क्वालिटी का पता चलता है। सरकारी बैंकों ने 9.8 प्रतिशत की बेहतर कुल जमा वृद्धि के साथ सालाना 11 फीसदी की कुल व्यावसायिक वृद्धि दर्ज की है। समीक्षाधीन अवधि में सरकारी बैंकों का कुल कारोबार 242.27 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया। इन बैंकों ने 12.4 प्रतिशत की मजबूत ऋण वृद्धि भी दर्ज की। इसमें खुदरा ऋण वृद्धि 16.6 प्रतिशत, कृषि ऋण वृद्धि 12.9 प्रतिशत और एमएसएमई ऋण वृद्धि 12.5 प्रतिशत रही।

बेहतर स्थिति में हैं सरकारी बैंक

बयान के अनुसार, 14.83 प्रतिशत के जोखिम भारित परिसंपत्तियों के अनुपात के साथ पर्याप्त पूंजी बफर का निर्माण 11.5 प्रतिशत की न्यूनतम आवश्यकता से काफी अधिक था। मंत्रालय ने कहा, ''सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पर्याप्त पूंजीकृत हैं और अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों की ऋण मांगों को पूरा करने के लिए अच्छी स्थिति में हैं, जिसमें कृषि, एमएसएमई और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर पर विशेष जोर दिया गया है।'' वित्त मंत्रालय ने कहा कि नीति और प्रक्रिया संबंधी सुधारों के चलते ऋण अनुशासन, संकटग्रस्त परिसंपत्तियों की पहचान और समाधान, बेहतर संचालन व्यवस्था, वित्तीय समावेश पहल और प्रौद्योगिकी अपनाने के लिए बेहतर प्रणाली को बढ़ावा मिला है।
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!