Edited By jyoti choudhary,Updated: 12 Mar, 2025 05:55 PM

केंद्रीय इस्पात सचिव संदीप पौंड्रिक ने बुधवार को कहा कि सरकार को विशेष इस्पात के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के दूसरे दौर के तहत 73 आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में ‘भारतीय इस्पात क्षेत्र में अनुसंधान एवं...
नई दिल्लीः केंद्रीय इस्पात सचिव संदीप पौंड्रिक ने बुधवार को कहा कि सरकार को विशेष इस्पात के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के दूसरे दौर के तहत 73 आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में ‘भारतीय इस्पात क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास को गति' कार्यक्रम के दौरान अलग से बातचीत में कहा कि भारत में विशेष इस्पात के उत्पादन को बढ़ाने के सरकार के प्रयासों के तहत पीएलआई योजनाएं शुरू की गई हैं, ताकि देश को उच्च गुणवत्ता वाले इस्पात में आत्मनिर्भर बनाया जा सके।
पौंड्रिक ने कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि देश में घटिया इस्पात का आयात न हो। इसलिए हम गुणवत्ता नियंत्रण आदेश पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, ताकि घरेलू और आयातित दोनों प्रकार के इस्पात पर्याप्त गुणवत्ता के हों...।'' सचिव ने कहा, ‘‘हमने हाल ही में पीएलआई का दूसरा दौर किया और हमें इसमें बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। हमें 73 आवेदन मिले हैं और इससे देश में विशेष इस्पात उत्पादन क्षमता में लगभग 1.65 करोड़ टन की वृद्धि होगी।''
उन्होंने अमेरिका के शुल्क लगाने के प्रभाव के बारे में कहा कि अमेरिकी कदम से घरेलू इस्पात उद्योग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि भारत का अमेरिका को निर्यात बड़ी मात्रा में नहीं है। अधिकारी ने कहा, ‘‘हम अमेरिका को ज्यादा निर्यात नहीं करते हैं। अमेरिका को हमारा कुल स्टील निर्यात 1,00,000 टन से कम है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि इसका भारतीय इस्पात पर ज्यादा असर होगा।''