Edited By jyoti choudhary,Updated: 05 Mar, 2025 01:40 PM

अगर आप Google Pay (GPay) या PhonePe का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। 1 अप्रैल 2025 से नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के नए नियम लागू होने जा रहे हैं, जिनका सीधा असर यूपीआई (UPI) यूजर्स पर पड़ेगा। 1 अप्रैल 2025 से नेशनल...
बिजनेस डेस्कः अगर आप Google Pay (GPay) या PhonePe का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। 1 अप्रैल 2025 से नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के नए नियम लागू होने जा रहे हैं, जिनका सीधा असर यूपीआई (UPI) यूजर्स पर पड़ेगा। 1 अप्रैल 2025 से नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के नए नियम लागू होने जा रहे हैं।
कई मोबाइल नंबर्स को हटा देंगे बैंक
NPCI ने बैंकों को निर्देश दिया है कि 1 अप्रैल 2025 से ऐसे मोबाइल नंबर को हटा दिया जाए जो किसी और को जारी कर दिए गए हैं या फिर बंद हो चुके हैं ताकि यूपीआई लेनदेन को और ज्यादा सुरक्षित बनाया जा सके और गलत लेनदेनों पर रोक लग सके।
सिस्टम अपडेट होगा अनिवार्य
गलत यूपीआई ट्रांजैक्शन रोकने के लिए एनपीसीआई ने बैंकों और यूपीआई पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स को अपने सिस्टम को नियमित रूप से अपडेट करने का निर्देश दिया है। 16 जुलाई 2024 को हुई एनपीसीआई बैठक में यह फैसला लिया गया था, जिसे 1 अप्रैल 2025 से लागू किया जाएगा।
हर सप्ताह मोबाइल नंबरों की होगी अपडेटेड लिस्ट
गलत या असफल यूपीआई लेनदेन को रोकने के लिए बैंकों और यूपीआई सेवा प्रदाताओं को हर सप्ताह मोबाइल नंबरों की अपडेटेड लिस्ट तैयार करनी होगी।
यूजर्स को देना होगा ध्यान
मोबाइल नंबर्स को अपडेट तभी किया जाएगा जब यूजर्स के द्वारा स्वीकृति दी जाएगी। UPI ऐप के माध्यम से ही यह सहमति देने का विकल्प मिलेगा यदि यूजर्स के द्वारा सहमति नहीं दी जाती है और मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होता है तो उस मोबाइल नंबर के जरिये कोई भी यूपीआई ट्रांजैक्शन नहीं हो पाएंगे।
बैंकों और यूपीआई ऐप्स को इन नियमों का करना होगा पालन
1 अप्रैल 2025 से बैंकों और यूपीआई ऐप्स को हर महीने एनपीसीआई को रिपोर्ट पेश करनी होगी जिनमें मोबाइल नंबरों से जुड़ी यूपीआई आईडी की संख्या, एक्टिव यूजर्स की संख्या, यूपीआई बेस्ड ट्रांजैक्शन की संख्या के बारे में जानकारी देनी होगी।
और सुरक्षित होगा यूपीआई लेनदेन
यूपीआई सुविधा को ग्राहकों के लिए और सुरक्षित हो, इसके लिए ये बदलाव किए जा रहे हैं। यदि आप चाहते हैं आपके मोबाइल नंबर से लिंक यूपीआई ऐप्स का आप आसानी से इस्तेमाल करते रहे तो इसके लिए सभी अपडेट्स करते रहें।