mahakumb

EPFO खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, होने जा रहा है बड़ा बदलाव

Edited By jyoti choudhary,Updated: 11 Dec, 2024 05:51 PM

great news for pf account holders a big change is going to happen

ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स के लिए बड़ी राहत की खबर है। अगले साल की शुरुआत से पीएफ खाताधारक अपने पीएफ की रकम सीधे एटीएम से निकाल सकेंगे। श्रम सचिव सुमिता डावरा ने बुधवार को यह अहम घोषणा की। श्रम मंत्रालय अपने आईटी सिस्टम को अपग्रेड कर देश के करोड़ों...

बिजनेस डेस्कः ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स के लिए बड़ी राहत की खबर है। अगले साल की शुरुआत से पीएफ खाताधारक अपने पीएफ की रकम सीधे एटीएम से निकाल सकेंगे। श्रम सचिव सुमिता डावरा ने बुधवार को यह अहम घोषणा की। श्रम मंत्रालय अपने आईटी सिस्टम को अपग्रेड कर देश के करोड़ों वर्कर्स को बेहतर सेवाएं प्रदान करने की दिशा में काम कर रहा है। सचिव ने बताया कि पीएफ क्लेम की प्रक्रिया को आसान और तेज बनाया जा रहा है, ताकि लाभार्थी बिना किसी दिक्कत के अपनी रकम सीधे एटीएम से प्राप्त कर सकें। यह कदम ईज ऑफ लिविंग को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है।

ATM से निकलेगा PF का पैसा

ईपीएफओ 3.0 में कर्मचारियों को एटीएम के जरिए पीएफ का पैसा निकालने की सुविधा मिलेगी। यह वह पैसा होगा, जिसके लिए कर्मचारियों ने क्लेम फाइल किया गया होगा। कर्मचारियों को आंशिक निकासी के लिए आवेदन करना पड़ता है। कुछ विशेष परिस्थितियों में ही कर्मचारी पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं। कर्मचारी EPFO की वेबसाइट (https://www.epfindia.gov.in) या उमंग ऐप के माध्यम से आंशिक निकासी के लिए क्लेम सबमिट कर सकते हैं। कर्मचारी संगठनों द्वारा काफी समय से ईपीएफ में मिलने वाली पेंशन की रकम को बढ़ाने की मांग हो रही थी। अब ईपीएफओ 3.0 में पेंशन की रकम बढ़ाने पर काम होने की उम्मीद है। सरकार की इस पहल से करोड़ों कर्मचारियों को फायदा होगा।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!