पैसा कमाने का शानदार मौका! इस हफ्ते 7 IPO देंगे दस्तक, इतनों की है लिस्टिंग

Edited By jyoti choudhary,Updated: 16 Sep, 2024 01:06 PM

great opportunity to earn money 7 ipos will be launched this week

इस सप्ताह से शेयर बाजार में कई नए आईपीओ और शेयरों की लिस्टिंग होने जा रही है। 16 सितंबर से शुरू होने वाले हफ्ते में कुल 7 पब्लिक इश्यू आएंगे, जिनमें दो मेनबोर्ड पर और पांच एसएमई सेगमेंट में शामिल हैं। इसके अलावा, 13 कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग भी...

बिजनेस डेस्कः इस सप्ताह से शेयर बाजार में कई नए आईपीओ और शेयरों की लिस्टिंग होने जा रही है। 16 सितंबर से शुरू होने वाले हफ्ते में कुल 7 पब्लिक इश्यू आएंगे, जिनमें दो मेनबोर्ड पर और पांच एसएमई सेगमेंट में शामिल हैं। इसके अलावा, 13 कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग भी होगी, जिनमें बजाज हाउसिंग फाइनेंस की लिस्टिंग आज (16 सितंबर) को प्रमुख है।

आईपीओ में बोली के लिए खुली तारीखें

  • अर्केड डेवलपर्स: 16 सितंबर से 19 सितंबर तक
  • नॉर्दर्न आर्क कैपिटल: 16 सितंबर से 19 सितंबर तक
  • ओसेल डिवाइसेज: 16 सितंबर से 19 सितंबर तक
  • पेलाट्रो: 16 सितंबर से 19 सितंबर तक
  • पैरामाउंट स्पेशलिटी फोर्जिंग्स: 17 सितंबर से 19 सितंबर तक
  • बाइकवो ग्रीनटेक: 18 सितंबर से 20 सितंबर तक
  • एसडी रिटेल लोगो: 20 सितंबर से 24 सितंबर तक

लिस्टिंग की तारीखें

  • 16 सितंबर: बजाज हाउसिंग फाइनेंस, टोलिन्स टायर्स, क्रोस, शुभश्री बायोफ्यूल इनर्जी, आदित्य अल्ट्रा स्टील, शेयर समाधान, गजानंद इंटरनेशनल
  • 17 सितंबर: पी एन गाडगिल ज्वैलर्स
  • 19 सितंबर: एक्सीलेंट वायर्स एंड पैकेजिंग
  • 20 सितंबर: सोढानी एकेडमी ऑफ फिनटेक इनेबलर्स
     

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!